ट्रैवल से जुड़े ये टिप्स होते हैं बिल्कुल बकवास, आप भी करें इन्हें इग्नोर

अक्सर लोग दूसरों के साथ ट्रैवल से जुड़े टिप्स शेयर करते रहते हैं। लेकिन ऐसे कई टिप्स होते हैं, जो बिल्कुल बकवास होते हैं और इन टिप्स से आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है। 

travel tips that are useles
travel tips that are useles

ट्रैवलिंग करना तो हर किसी को अच्छा लगता है। लेकिन किसी नई जगह पर जाना या फिर अकेले ट्रैवल करने में काफी घबराहट होती है। जिसकी वजह से हम अक्सर दूसरों से सलाह लेते हैं। उनके एक्सपीरियंस से कुछ जानना व सीखना चाहते हैं।

आपको अपने आसपास ऐसे कई लोग मिल जाएंगे, जो आपके साथ ट्रैवल से जुड़े कई टिप्स शेयर करेंगे। अमूमन इन टिप्स पर हम सभी आंख मूंदकर भरोसा कर लेते हैं और अपनी ट्रिप को भी हम कुछ इसी तरह से प्लॉन करते हैं।

लेकिन जब वास्तव में ट्रिप पर जाते हैं तो हमें यह अहसास होता है कि इन टिप्स का तो कोई फायदा ही नहीं हुआ। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही ट्रैवल टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जो वास्तव में आपके किसी काम नहीं आने वाले।

सब कुछ पैक कर लें

useless travel advice

अक्सर लोग यह कहते हैं कि बाहर जाकर आपको किसी भी चीज की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में सब कुछ पैक कर लेना अच्छा रहता है।

यकीनन आपको जरूरत की चीजें पैक करनी चाहिए, लेकिन ओवरपैकिंग से आपको अपने सामान को कैरी करने में परेशानी हो सकती है। इससे आपका ट्रिप ही खराब हो जाता है। इसलिए, केवल जरूरी चीजें ही अपने साथ रखें।(CC या EC का क्या होता है मतलब)

लोकल लैंग्वेज को जरूर सीखें

travel advice that are not worth it

कई बार लोग कहते हैं कि जब आप किसी नई जगह पर जा रहे हैं तो आपको वहां की लोकल लैंग्वेज सीख लेना चाहिए। इससे घूमना काफी आसान व मजेदार हो जाता है।

हालांकि, अगर आप चाहें तो कुछ बेसिक लाइन्स को सीख सकते हैं। लेकिन आपको पूरी तरह से लैंग्वेज सीखने की जरूरत नहीं है। खासतौर से, अगर आपका ट्रिप सिर्फ दो-तीन दिन का ही हो, तो ऐसा करना आपके लिए जरूरी नहीं है।

इसे भी पढ़ें- पहली बार केरल जाएं तो इन टिप्स की मदद से अपनी ट्रिप को बनाएं मजेदार

ना खाएं स्ट्रीट फूड

which travel advice is not worth it

अमूमन नई जगह पर जाते समय यह सलाह दी जाती है कि आपको स्ट्रीट फूड से बचना चाहिए। लेकिन किसी भी जगह का स्ट्रीट फूड जितना डिलिशियस होता है, उतना ही वह आपको उस जगह के फूड च्वॉइसेस के बारे में भी बताता है।

हालांकि, आप स्ट्रीट फूड खाने के लिए साफ-सुथरी जगह को ही चुनें। जिससे आपको किसी भी तरह के इंफेक्शन का खतरा काफी कम हो जाए।(टिकट पर लिखे H1, H2 या A1 का मतलब)

टूरिस्ट एरिया में ही घूमें

आमतौर पर, जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो वहां के पॉपुलर टूरिस्ट एरिया को ही एक्सप्लोर करते हैं। लेकिन ऐसा करके आप अपनी ट्रिप को उतना मजेदार नहीं बना पाते हैं।

दरअसल, पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट के बारे में तो हर किसी को पता होता है। लेकिन जब आप इनके साथ-साथ अन्य प्लेसेस को भी एक्सप्लोर करते हैं तो आप कई यूनिक और बेहद ही यादगार मेमोरीज बना पाते हैं।

इसे भी पढ़ें- दिव्यांग यात्रियों को ट्रेनों में मिलती हैं ये बेहतरीन सुविधाएं, आप भी लाभ उठाएं

हर फेमस जगह को जरूर देखें

यह एक ऐसी सलाह है, जो आपने अपने करीबियों से जरूर सुनी होगी। जब भी आप किसी डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं तो आपके करीबी वहां की फेमस जगहों की लिस्ट आपको बताते हैं, जिन्हें आपको देखना चाहिए।

लेकिन यह जरूरी नहीं है कि आप एक ही ट्रिप में सभी पॉपुलर जगहों को देखें। इससे आप एक भी जगह को एन्जॉय नहीं कर पाते हैं और बहुत अधिक थका हुआ भी महसूस करते हैं।

कोशिश करें कि आप ऐसी जगहों पर जाएं, जिनमें वास्तव में आपकी रुचि हो।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP