herzindagi
what is meaning of h h a in indian railways

अगर ट्रेन टिकट पर लिखा है H1, H2 या A1 तो जानें किस बोगी में होगी सीट

अगर आप भी ट्रेन टिकट पर लिखे H1 या H2 को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2022-12-20, 17:05 IST

भारतीय रेलवे सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में प्रसिद्ध है। ट्रेन एक ऐसा माध्यम है जिससे एक शहर से दूसरे शहर या फिर एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने लगभग हर कोई इस्तेमाल करता है। ट्रेन से सफ़र करना आसान और सस्ता भी होता है। ट्रेन से यात्रा करना सुरक्षित भी माना जाता है। ट्रेन से लगभग करोड़ों लोग यात्रा करते हैं। इसलिए कई लोग भारतीय ट्रेन को देश का लाइफ लाइफ भी कहा जाता है।

यात्री अपनी सुविधा के अनुसार स्लीपर या फिर एसी में यात्रा करना पसंद करते हैं। लगभग हर किसी को फर्स्ट एसी, सेकंड या थर्ड एसी के बारे में जानकारी होती है, लेकिन कई लोग H1, H2 या फिर A1 को लेकर कंफ्यूज रहते हैं।

ऐसे में अगर आप भी H1, H2 या फिर A1 को लेकर कंफ्यूज रहते हैं तो फिर आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए। इस लेख को पढ़ने के बाद आपकी कंफ्यूजन दूर हो जाएगी। आइए जानते हैं।

क्या होता है H1 का मतलब?

h coach in train means

अगर टिकट पर H1 लिखा है तो फिर आपको कंफ्यूज होने की ज़रूरत नहीं है। जिस तरह चेयर कार के लिए टिकट पर CC लिखा होता है या फिर थर्ड एसी के लिए B3 लिखा होता है वैसे ही फर्स्ट क्लास एसी के लिए टिकट पर H1 लिखा होता है।

दरअसल, फर्स्ट एसी में क्यूब का केबिन होते हैं जिसमें दो या चार सीट के केबिन होते हैं। अगर कोई 2 सीट एक साथ बुक करता है तो उसे पूरा केबिन अलॉट हो जाता है।

इसे भी पढ़ें:ये हैं भारत की 4 सबसे लंबी ट्रेन, क्या आप यात्रा करना चाहेंगे?


H1 अन्य एसी से कैसे अलग है?

आपको बता दें कि फर्स्ट क्लास एसी अन्य कोच से अलग होती है। इसमें साइड वालो सीट नहीं होती है। इसमें अलग से दरवाजा होता है और स्लाइंडिंग वाला दरवाजा लगा होता है। इसमें एक केबिन में 2 सीट होती है।(दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफॉर्म)

क्या होता है H2 का मतलब?

h coach in train means in hindi

अगर टिकट पर H2 लिखा है तो फिर आपको कंफ्यूज होने की ज़रूरत नहीं है। इसका मतलब भी फर्स्ट क्लास एसी है। दरअसल, फर्स्ट एसी दो भाग में होता है। एक भाग में H1 होता है और दूसरे भाग में H2 होता है। ऐसे में अगर आपके टिकट पर H2 लिखा हुआ है तो फिर आपकी सीट H2 में है।(बिना नाम के रेलवे स्टेशन)

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:ट्रेन टिकट में लेना चाहते हैं भारी छूट तो इन सुविधाओं का उठाएं लाभ

क्या होता है A1 और A2 का मतलब?

a coach in train

अगर आपके टिकट पर A1 और A2 लिखा है तो आपको अधिक कंफ्यूज होने की ज़रूरत नहीं है। आपको बता दें कि अगर यह टिकट पर A1 और A2 लिखा तो आपको बता दें कि इसका मतलब सेकंड एसी होता है।

इसके अलावा अगर टिकट पर 3A लिखा हुआ है तो आपकी जनकारी के लिए बता दें कि इसका मतलब थर्ड एसी होता है। इसके अलावा B1,B2,B3 भी थर्ड एसी में शामिल है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@sutterstocks)

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।