घूमना तो हम सभी को अच्छा लगता है। लेकिन हर व्यक्ति का ट्रैवल एक्सपीरियंस अलग होता है। जिस तरह पिछले कुछ सालों में सस्टेनेबल फैशन का चलन बढ़ गया है, ठीक उसी तक आज लोग ईको-फ्रेंडली ट्रैवलिंग में यकीन करते हैं। यह एक ऐसा तरीका है, जब आप प्रकृति का ख्याल करते हुए घूमने का लुत्फ भी उठा सकते हैं।
यह तो हम सभी जानते हैं कि ट्रैवल एक्सपीरियंस हमें फिर से तरोताजा महसूस करवाता है। हम अपनी नीरस जिन्दगी में एक नयापन जोड़ने के लिए घूमना पसंद करते हैं। हालांकि, जब हम बाहर हैं तो हमें सिर्फ खुद की खुशी के बारे में ही नहीं, बल्कि प्रकृति के बारे में भी उतना ही सोचना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही छोटे-छोटे टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने ट्रैवल प्लान को ईको-फ्रेंडली बना सकते हैं-
इसे जरूर पढ़ें- Lakshadweep Tourism: लक्षद्वीप पहुंचने का ये सस्ता और आसान तरीका नहीं जानते होंगे आप
ईको-फ्रेंडली हो आपका स्टे
आमतौर पर, जब भी हम बाहर जाते हैं तो एक लक्जरिश होटल की बुकिंग करने का मन बनाते हैं। लेकिन अगर आप अपना ट्रैवल प्लान ईको-फ्रेंडली बनाना चाहते हैं तो ऐसे में आपका होटल भी वैसा ही होना चाहिए। आप होटल से लेकर होम स्टे आदि ऐसा चुने, जिनके पास सस्टेनेबिलिटी सर्टिफिकेशन हों। मसलन, वे एनर्जी सेविंग प्रैक्टिस लेकर वाटर कंजर्वेशन के उपायों का अपनाने की पहल कर रहे हों। जब इस तरह के होटल्स को बढ़ावा मिलता है, तो कहीं ना कहीं प्रकृति को भी लाभ होता है।
पैकिंग पर दें ध्यान
अपने ट्रैवल प्लान को ईको-फ्रेंडली बनाने के लिए आपको पैकिंग का भी ख्याल रखना चाहिए। ध्यान दें कि आपकी पैकिंग लाइट हो और ट्रैवलिंग के दौरान वेस्टेज को कम करने के लिए आप रियूजेबल आइटम्स के इस्तेमाल पर जोर दें। इससे आप बहुत अधिक वेस्टेज को आसानी से रोक पाएंगे।
खाने पर दें ध्यान
जब आप ट्रैवल कर रहे हैं तो कोशिश करें कि आप लोकल और रिजनल फूड का ऑप्शन चुनें। इससे आप न केवल स्थानीय किसानों और फूड प्रोड्यूर को सपोर्ट करते हैं, बलिक इंपोर्ट किए जाने वाले फूड से जुड़े कार्बन फुटप्रिंट्स को भी कम करते हैं। यह कहीं ना कहीं प्रकृति के लिए एक छोटा लेकिन अच्छा कदम है। कोशिश करें कि आप केवल वही ऑर्डर करें जो आप खा सकते हैं। फूड वेस्टेज को कम करने की कोशिश करें।
इसे जरूर पढ़ें- Friends Trip: दोस्तों के साथ फरवरी में देश की इन जगहों पर मस्ती-धमाल करने पहुंचें
करें ऐसी एक्टिविटीज
जब भी आप ट्रैवलिंग पर जा रहे हैं तो उसे पूरी तरह से एन्जॉय करने के लिए ईको-फ्रेंडली एक्टिविटीज का हिस्सा बनें। मसलन, आप ट्रिप पर आप वॉकिंग से लेकर साइकिलिंग, कयाकिंग और ट्रैकिंग जैसी एक्टिविटीज को एन्जॉय करें। साथ ही, जब आप ट्रिप पर हैं तो प्लास्टिक का इस्तेमाल कम से कम करें और रियूजेबल ट्रैवल किट को अपने साथ कैरी करें।
सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन
ईको-फ्रेंडली ट्रैवलिंग के लिए कोशिश करें कि आप सस्टेनेबल ट्रांसपोर्टेशन का ऑप्शन चुनें, जो ईको-फ्रेंडली भी हों। मसलन, अगर आप शॉर्ट डिस्टेंस ट्रिप प्लॉन कर रहे हैं तो ऐसे में साइकिल चलाने या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट को चुनें। इसी तरह, लॉन्ग ट्रिप के लिए ट्रेन का विकल्प चुनें, क्योंकि ट्रेनों में कार्बन फुटप्रिंट कम होता है। हालांकि, अगर आप फ्लाइट ले रहे हैं तो ऐसे में उन एयरलाइनों को चुनने का प्रयास करें जिन्होंने ईको-फ्रेंडली प्रैक्टिसेस को अपनाया हो।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों