महाकुंभ की तैयारियां बहुत तेजी से चल रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये 12 साल बाद दोबारा आयोजित किया जा रहा है। ऐसे में प्रयागराज में कई सिक्योरिटी से लेकर लोगों की ट्रेवल का भी खास ध्यान रखा जा रहा है, ताकि जो भी व्यक्ति इस आयोजन का हिस्सा बने उसे किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। अगर आप भी साल 2025 में प्रयागराज महाकुंभ के समय जानें का प्लान कर रहे हैं और इसे सोलो ट्रिप की तरह एन्जॉय करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको एक लिस्ट तैयार करनी चाहिए। इसमें कुछ ऐसी चीजों को डालना है, जिसे ध्यान रखना बेहद जरूरी है, तभी आपकी यात्रा सफल हो पाएगी। साथ ही, अकेले होने की वजह से आपको कोई दिक्कत नहीं होगी।
पैकिंग में रखें जरूरी सामान
सोलो ट्रिप आजकल कई सारे लोग करने लगे हैं। इसे वो अंजान लोगों के साथ एन्जॉय करते हैं। लेकिन महाकुंभ एक ऐसा आयोजन है जहां लोग तो अंजान होंगे। लेकिन उनकी भीड़ में आप जरूर खो जाएंगे। इसलिए आप अगर महाकुंभ जानें का प्लान कर रही हैं, तो इसके लिए आप सबसे पहले पैकिंग सामनों का रखें ध्यान। सामान में जरूरी है कि आप गर्म कपड़े, कंबल और मेडिकल किट को जरूर रखे। ऐसा इसलिए क्योंकि उस समय सर्दी ज्यादा पड़ेगी। ऐसे में आप बीमार न पड़े। इसके लिए जरूरी है मेडिकल किट। साथ में थोड़ी खाने पीने की चीजों को भी रखें। इससे आपको ज्यादा समय खाना ढ़ूंढ़ने में नहीं लगाना पड़ेगा।
अपने आईडी कार्ड को रखना न भूलें
कहीं भी बाहर ट्रिप पर निकलें तो अपने साथ जरूरी आईडी कार्ड जरूर रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि महाकुंभ बड़े स्तर पर किया जाता है। इसमें कई सारी सुविधाएं होती हैं। लेकिन सिक्योरिटी का भी खास ध्यान रखा जाता है। इसका ध्यान रखते हुए आपको भी अपनी सेफ्टी के लिए आईडी कार्ड जरूरी है। इससे आपको होटल में कमरा या एंट्री में आसानी होगी। साथ ही, जरूरत पड़ने पर आप इसका इस्तेमाल कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: महाकुंभ लगाने के लिए कैसे चुना जाता है स्थान?
आश्रम या टेंट में ठहरने का करें इंतजार
आप अगर किसी होटल में कमरा लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो इस प्लान को स्किप करें और मेले के दौरान आसपास लगने वाले आश्रम या टेंट का इंतजाम करें। ऐसा इसलिए क्योंकि ये किफायती और सुरक्षित होगा। लेकिन इसकी बुकिंग आपको पहले ही करवानी होगी। इसके लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकती हैं। इससे आपको मेला देखने और खूबसूरत तस्वीरें खींचने को मिलेंगी।
इसे भी पढ़ें: Maha Kumbh 2025: आखिर महाकुंभ प्रयागराज में ही क्यों लगता है?
महाकुंभ के मेले के इस अनुभव को अकेले एन्जॉय करना है, तो कुछ ऐसी बातें हैं जो ध्यान में रखना जरूरी है। साथ ही, अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखना चाहिए। इससे आपकी ही यात्रा अच्छी हो पाएगी। साथ ही, आपको अच्छी फोटो और घूमने को मिल जाएगा। इसके लिए बस आपको सही समय और तैयारियों का ध्यान रखना होगा।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों