हर 12 साल में लगने वाले कुंभ मेले को महाकुंभ के नाम से जाना जाता है। महाकुंभ में संत समाज और नागा साधुओं का भारी मात्रा में जमावड़ा लगता है। इसके अलावा, सनातनी भक्त जन भी कुंभ का हिस्सा बनते हैं। 12 सालों में लगने वाले इस महाकुंभ की दिव्यता किसी त्यौहार से भी कही ज्यादा ऊपर मानी जाती है। धार्मिक दृष्टि के अनुसार कहें तो महाकुंभ सनातनियों का वो पर्व है जो भक्ति की आलौकिक शक्ति को दर्शाता है।
साल 2025 में महाकुंभ पौष माह की पूर्णिमा यानी कि 13 जनवरी 2025, दिन सोमवार से आरंभ होगा। वहीं, इसका समापन महाशिवरात्रि पर यानी कि 26 फरवरी 2025, दिन रविवार को होगा। ऐसे में महाकुंभ पूरे 45 दिनों तक चलेगा। महाकुंभ से जुड़े कई रोचक तथ्य हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं। इसी कड़ी में ऐसे ही महाकुंभ के स्थान से संबंधित रोचक तथ्य के बारे में आइये जानते हैं ज्योतिषाचार्य राधाकांत वत्स से।
कैसे होता है महाकुंभ के स्थान का चयन?
महाकुंभ के स्थान का चयन ग्रहों के राजा सूर्य और गुरु बृहस्पति की दिशा और दशा के अनुसार किया जाता है। जब देव गुरु बृहस्पति कुंभ राशि में विराजित होते हैं और सूर्य ग्रह का स्थान मेष राशि में होता है। तब महाकुंभ का आयोजन हरिद्वार में किया जाता है।
यह भी पढ़ें:Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में कौन करता है सबसे पहले शाही स्नान? जानें इससे जुड़े नियम, विधि और लाभ
वहीं, जब देवताओं के गुरु बृहस्पति ग्रह के रूप में सिंह राशि में विद्यमान होते हैं और सूर्य उच्च स्थान के साथ मश राशि में बैठते है तब महाकुंभ उज्जैन में लगता है। मान्यता है कि उज्जैन में महाकुंभ जब भी लगता है तब वहां साक्षात भगवान शिव का वास होता है।
जब गुरु और सूर्य की युति हो रही हो और बृहस्पति ग्रह एवं सूर्य ग्रह दोनों ही सिंह राशि में विराजमान हों तब महाकुंभ का आयोजन नासिक में किया जाता है। ऐसी मान्यता है कि नासिक में लगने वाले महाकुंभ के दर्शन करने मात्र से दोनों ग्रहों की शुभता मिलती है।
यह भी पढ़ें:Maha Kumbh Kab Hai 2025: कब से लग रहा है महाकुंभ? जानें क्या हैं शाही स्थान की तिथियां और महत्व
वहीं, जब बृहस्पति ग्रह का स्थान वृषभ राशि में उच्च होता है और सूर्य ग्रह मकर राशि में अपने उच्चतम स्थान पर विराजित होते हैं तब महाकुंभ प्रयागराज में लगता है। ऐसा माना जाता है कि प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ व्यक्ति को मोक्ष और दिव्यता की ओर ले जाता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
imagecredit: herzindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों