ट्रिप में pet को ले जाना हो साथ तो रखें इन बातों का खास ख्याल

अकेले तो आपने कई बार ट्रिप प्लान की होगी मगर इस बार अपने pet के साथ ट्रिप प्लान करिए और एक अलग एक्सपीरियंस के लिए तैयार हो जाइए।  

 
travel with your pet   pet trip

घर में पेट एनिमल होने से होने से परिवार के सभी सदस्यों का मन बहलता रहता है। खासतौर पर अगर आप न्यूक्लियर फैमली में रहती हैं और घर में ज्यादा लोग नहीं हैं तो पेट एनिमल के होने से घर में रौनक बनी रहती है। दिक्कत तब आती है जब फैमिली के साथ कोई ट्रिप प्लान होती है मगर उस ट्रिप का हिस्सा आपका पेट (pet ) नहीं होता है। दिक्कत से ज्यादा इस बात की चिंता सताने लगती है कि ट्रिप पर जाने के बाद पेट की देखभाल कौन करेगा। पेट केयर में छोड़ने का मन भी नहीं होता है। ऐसे में या तो ट्रिप कैंसिल हो जाती है या फिर पेट को किसी के भरोसे छोड़कर कर जाना पड़ता है। दोनों ही स्थितियों में मन उदास हो जाता है। मगर आप चाहें तो अपने प्यारे पेट को अपने साथ ही ट्रिप पर ले जा सकती हैं। मगर ऐसा करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।

किस साधन से करें ट्रैवल

पेट के साथ ट्रैवल करने और अकेले ट्रैवेल करेने में बहुत फर्क होता है। अकेले ट्रैवल करने के लिए आप किसी भी साधन को चुन सकते हैं मगर पेट के साथ ट्रैवल करने से पहले आप जिस माध्यम को चुन रहे हैं , क्या उसमें पेट्स एलाउड हैं या नहीं। इस बात को पहले ही जान लें। वैसे अगर आप फ्लाइट से ट्रैवल सबसे पहले इस बात पर ध्यान यदि आप फ्लाइट से ट्रैवल कर रहे हैं तो Jet Airways, Air India, Spice Jet and Vistara कुछ ऐसी फ्लाइट सेवाएं हैं जिसमें पेट्स को भी साथ ले जाय जा सकता है। मगर इसके अलग से चार्जेस होते हैं और कुछ कंडीशन भी फॉलो करनी पड़ती हैं। जैसे आप फ्लाइट में बीमार और प्रेग्नेंट पेट्स को नहीं ले जा सकते। इसके साथ ही आपका पेट 8 हफ्ते से ज्यादा उम्र का नहीं होना चाहिए। पेट का वजन भी ५ किलो से काम होना चाहिए। फ्लाइट के अलावा ट्रेन से भी पेट्स को ले जाया जा सकता है। इसके लिए आपको ट्रेन में फर्स्ट क्लास का रिजर्वेशन लेना पड़ेगा , इसमें 4 सीटें होती हैं। अच्छी बात यह है कि इसमें आपको पेट का किराया भी प्लेन से काम देना पड़ेगा।

travel with your pet  pet travel

जब कार से करें ट्रैवल

पेट के साथ कार से भी ट्रैवल किया जा सकता है। मगर इसके लिए कुछ ख़ास बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कार से ट्रैवल करने से पहले पेट को बैठाने का पूरा इंतजाम कर लें। कोशिश करें पेट को आगे वाली सीट पर बैठाएं और एनिमल स्पेशल सीट बेल्ट जरूर खरीद लें। पेट को इससे बाँध दें ताकि कार चलते वक्त वह सीट से न गिरे। रास्ता लम्बा हो तो कार को थोड़ी थोड़ी देर में रोक कर टहलाएं। कार की विंडो हमेशा खोल कर रखें ताकि पेट को सफोकेशन न हो।

travel with your pet  food

चुने पेट फ्रेंडली हो होटल

सारे होटल्स में पेट को एकमोडेट नहीं किया जाता है। इसलिए आप पहले से ऐसा होटल बुक कराएं जिसमें पेट को आप अपने साथ रख सकें। जाहिर है नई जगह पर एडजस्ट होने में आपके पेट को टाइम लगेगा। इसलिए परेशान न हों। पेट के लिए अलग से एक बेडिंग तैयार करें ताकि वह भी आराम से रेस्ट कर सके।

जाने से पहले डॉक्टर से लें सलाह

ट्रिप पर निकलने से पहले एक बार जानवरों के डॉक्टर से सलाह जरूर लें। ट्रिप के दौरान पेट की देखभाल कैसे होनी है यह आपको डॉक्टर ही बता पाएगा। अगर पेट को किसी तरह के हेल्थ इशू हैं तो और उसकी दवा चल रही है तो ट्रिप के दौरान उसे कैरी करना न भूलें।

travel with your pet   travel bag

पेट का बैग

पेट का सामान अपने सामान से अलग रखें। ताकि जरूरत पड़ने पर आपको उसका सामान आसानी से मिल जाए। ट्रिप पर जिस तरह आप अपने लिए तरह तरह का सामान रखते हैं उसी तरह अपने पेट के कपड़े और एक्स सरीज जरूर रखें। यदि आपके पेट का कोई फेवरेट टॉय हो तो वो भी उसके बैग में जरूर रखें।

खाने का रखें ध्यान

आप घर पर पेट को जो खाना देती हैं जाहिर बाहर आपको वैसा खाना नहीं मिलेगा। इसलिए पेट के लिए कुछ रेडीमेड फ़ूड आइटम जरूर रख लें। इसके साथ ही पेट को जो पसंद है ट्रिप के दौरान उसे उपलब्ध करने की कोशिश करें। पेट को कुछ भी ऐसा न खिलाएं जिससे उसकी तबियत खराब होने का दर हो।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP