वो कहते है ना कि तस्वीरें बेजुबां होती हैं पर ताउम्र की कहानी बिन कहे ही बयां कर देती हैं। शायद इसलिए एक कपल अपनी लव स्टोरी को तस्वीरों में कैद करना चाहता है। पिछ्ले कुछ सालों से कपल्स के बीच में pre wedding shoot का क्रेज़ हैं। कपल्स अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए pre wedding shoot करवाते हैं। बेस्ट pre wedding shoot के लिए जहां एक तरफ बेस्ट आउटफिट्स और एक्सप्रेशन्स का होना जरूरी हैं वहीं दूसरी तरफ बेस्ट लोकेशन का भी होना जरूरी है।
Pre wedding shoot कराने की एक खास वजह यह भी मानी जाती है कि शादी से पहले एक कपल थोड़ा फ्रेंडली हो सकें। इस वजह से भी arranged marriage में pre wedding shoot का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है।
दिल्ली और एनसीआर में pre wedding shoot के लिए कई जगह हैं लेकिन कुछ जगह ऐसी हैं जहां कम बजट में भी बेस्ट pre wedding shoot कराया जा सकता है।
Pre wedding shoot के लिए फ्री और पेड दोनों में बेस्ट लोकेशन क्या है?, इस शूट को कराते टाइम इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए और कैसे इस शूट को बेस्ट बनाया जा सकता है? इन तमाम सवालों पर Pre wedding shoot एक्सपर्ट खुश चौहान का कहना है कि इस शूट को कराते टाइम सबसे ज्यादा कपल में chemistry का होना जरूरी होता है और साथ ही हर कपल की अपनी choice होती है कि वो अपने pre wedding shoot को कैसी लुक देना चाहता है। लाजपत नगर के First Frame Studio के ऑनर खुश चौहान ने pre wedding shoot को खास बनाने के लिए कई टिप्स दिए जो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
Image Courtesy: First Frame Studio
क्या unpaid लोकेशन pre wedding shoot के लिए बेस्ट हैं?
खुश चौहान ने बताया कि ज्यादातर कपल pre wedding shoot के लिए unpaid लोकेशन को चुनते हैं जिसमें लोधी गार्डन, हुमायूं का मकबरा और गार्डन ऑफ फाइव सेंसिज़ जैसी जगहें आती हैं। विजय चौक भी ऐसी जगह हैं जहां पर pre wedding shoot कराया जा सकता है। हाल ही में खुश चौहान ने arranged marriage करने जा रहे रंजन और आयुशी का शूट किया जिसमें उन्होंने लोधी गार्डन और विजय चौक की लोकेशन को बहुत ही खूबसूरती के साथ अपने कैमरे में कैद किया। साथ ही इनके pre wedding shoot में फैमली को भी बहुत ही खूबसूरत तरीके से कैप्चर किया गया है।
Image Courtesy: First Frame Studio
साथ ही उन्होंने बताया कि unpaid लोकेशन पर सिर्फ फोटो शूट किया जा सकता है वीडियो शूट नहीं। वीडियो शूट कराने के लिए पेड लोकेशन पर ही जाना पड़ता है।
Paid और unpaid लोकेशन में क्या है अंतर?
Paid लोकेशन पर pre wedding shoot कराते टाइम थोड़ा बहुत खर्चा तो होता है लेकिन इसके कुछ फायदे भी हैं जैसे paid लोकेशन पर कपड़े चेंज करने की सुविधा मिल जाती है और साथ ही एक जगह पर अलग-अलग थीम को लेकर शूट किया जा सकता है।
Read more: प्री वेडिंग शूट को यादगार बनाएंगे दिल्ली के ये 5 फेमस प्लेस
किसी कपल को village के background पर शूट कराता होता है और साथ ही अपने pre wedding shoot को royal लुक भी देना चाहते हैं उनके लिए paid लोकेशन बेस्ट है।
Image Courtesy: First Frame Studio
Paid लोकेशन के लिए आप इन ऑप्शन में से किसी को भी चुन सकती हैं।
Photo Paradise Studio
Rachna Studio, Gurgaon
Noor Mahal, Karnal
Neemrana Fort
ITC Manesar
ये सभी ऑप्शन paid लोकेशन के लिए बेस्ट है पर इनका बजट 40 हजार तक रहता है। Photo Paradise Studio और Rachna Studio के लिए आपको 15 से 20 हजार रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
Paid लोकेशन में आपको अपने pre wedding shoot को बेहद मजेदार बनाने के लिए कई प्रोप भी मिलते हैं। साथ ही पब्लिक या फिर गार्ड की वजह से आपको शूट के बीच में बार-बार परेशान नहीं होना पड़ता है।
Image Courtesy: First Frame Studio
Tips
- अगर आप paid लोकेशन पर शूट कराने के लिए जा रहे हैं तो आप कम से कम 4 attire चेंज कर सकते हैं। background के अनुसार आप अपनी लुक्स को चेंज कर अपने फोटो शूट को हमेशा के लिए यादगार बना सकती हैं।
- कपल को pre wedding shoot कराने से पहले अपने attire के colour combination को हमेशा चेक कर लेना चाहिए।
- अगर हो सके तो एक बार पहले जाकर अपने pre wedding shoot के लोकेशन को जरूर देख लेना चाहिए।
- आपको याद है ना खुश चौहान ने शुरुआत में ही क्या कहा था कि pre wedding shoot के लिए कितने भी टिप्स दे दिए जाए लेकिन सबसे ज्यादा important, couple chemistry है।
- अगर आप डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहे हैं तो आप इस वीडियो को देख अपने लिए इनमें से किसी भी एक लोकेशन को चुन सकती हैं।
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों