herzindagi
image

Snow Trekking: पहाड़ों में स्नो ट्रेकिंग के लिए जा रहे हैं, तो इन ट्रैवल टिप्स एंड हैक्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

Snow Trekking Tips: अगर आप दिसंबर और जनवरी के महीने में पहाड़ों पर स्नो ट्रेकिंग का प्लान कर रह हैं, तो इन टिप्स को भूलकर भी इग्नोर न करें।
Editorial
Updated:- 2024-11-29, 13:00 IST

How To Prepare For A Snow Trek: पहाड़ों में घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। खासकर, बर्फबारी के समय पहाड़ों में घूमने का जो मजा है वो किसी और समय नहीं है।

बर्फबारी में घूमने की बात होती है, तो कई लोग सबसे पहले जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, लेह लद्दाख या फिर नॉर्थ ईस्ट इंडिया की तरफ ही रुख करते हैं। यहां दिसंबर और जनवरी में खूब बर्फबारी होती है।

बर्फबारी में घूमने के साथ-साथ कई लोग स्नो ट्रेकिंग का भी खूब शौक रखते हैं, पर जो पहली बार स्नो ट्रेकिंग के लिए जाते हैं, तो वो कुछ न कुछ मिस्टेक कर जाते हैं, जिसकी वजह से ट्रेकिंग का मजा किरकिरा हो जाता है।

अगर आप भी पहली बार स्नो ट्रेकिंग के लिए पहाड़ों में जा रहे हैं, तो हम आपको कुछ टिप्स एंड हैक्स बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करके ट्रिप का यादगार और सुरक्षित बना सकते हैं।

सबसे पहले बर्फ के प्रकार को समझें

things required for snow trekking

अगर आप पहली बार पहाड़ों में स्नो ट्रेकिंग के लिए जा रहे हैं, तो सबसे पहले आपको बर्फ के प्रकार को समझाना पड़ेगा। अगर आप बर्फ के प्रकार को नहीं सझाते हैं, तो फिर पहाड़ों में स्नो ट्रेकिंग के दौरान आपको परेशानी हो सकती है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बर्फ दो तरीके की होती है। पहला फ्रेश स्नो और दूसरी- हार्ड स्नो। कहा जाता है कि फ्रेश स्नो के बीच ट्रेकिंग करना आसान नहीं होता है, क्योंकि ट्रेकिंग के दौरान गड्ढे हो सकते हैं, जिसके चलते व्यक्ति फंस सकता है। हार्ड स्नो में ट्रेकिंग करना आसान होता है, क्योंकि ट्रेक में गड्ढे नहीं होते हैं। इसलिए आपको हार्ड स्नो के बीच ही ट्रेकिंग करने पहुंचना चाहिए।

इसे भी पढ़ें: Winter Trekking Places: विंटर ट्रेकिंग का शौक रखते हैं, तो हिमाचल की इन एडवेंचर जगहों पर दोस्तों के साथ पहुंचें

ट्रेकिंग के लिए स्पाइक शूज

tips for hiking in snow

शायद आपको मालूम है, अगर नहीं मालूम है, तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहाड़ों में ट्रेकिंग करने के लिए स्पाइक शूज पहनना बेस्ट माना जाता है। खासकर, बर्फ के ऊपर चलने के लिए स्पाइक शूज पहनना कतई नहीं भूला चाहिए।

अगर आप स्पाइक शूज न पहनकर नॉर्मल शूज पहनते हैं, तो ट्रेकिंग के दौरान आपको मुश्किल हो सकती है। नॉर्मल शूज बर्फ या पहाड़ों में बहुत तेजी से स्लिप करते हैं। स्पाइक शूज आप स्पोर्ट्स की दुकान से खरीद सकते हैं।

बॉम्बर जैकेट पैक करना न भूलें

snow trekking in hills

ठंड से बचने के लिए वूलन कपड़े बहुत ही जरूरी है। सर्दी के मौसम में पहाड़ों में घूमने का मतलब है कि आपको एक या दो स्वेटर ही नहीं, बल्कि आपको एक-दो जैकट भी पैक कर लेना चाहिए।

अगर आप दिसंबर और जनवरी में स्नो ट्रेकिंग के लिए जा रहे हैं, तो आपको नॉर्मल नहीं, बल्कि एक-दो बॉम्बर जैकेट पैक कर लेना चाहिए। बॉम्बर जैकेट हवा को रोकते हैं और शरीर को गर्म भी रखते हैं। बॉम्बर जैकेट के साथ-साथ आपको बॉडी वार्मर भी पैक करना चाहिए।    

स्नो ट्र्रेकिंग के लिए इन चीजों को पैक करें

things required for snow trekking in hindi

स्नो ट्रेकिंग किए लिए सिर्फ स्पाइक शूज या बॉम्बर जैकेट ही नहीं, बल्कि अन्य कई चीजों की भी जरूरत पड़ सकती है। जैसे- रेन कोट, प्लास्टिक बैग और जरूरी दवाई के साथ-साथ खाने-पीने की कुछ चीजें भी पैक कर सकते हैं। स्नो ट्र्रेकिंग के लिए आप स्नो स्टिक के अलावा मैप भी पैक कर सकते हैं, ताकि ट्रेकिंग के दौरान इधर उधर न भटके।

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में कहां देखने को मिलेगी बर्फ, स्नोफॉल लवर्स एक बार देख लें यह आर्टिकल

इन टिप्स का भी ध्यान रखें

स्नो ट्रेकिंग के लिए आप उन्हीं जगहों पर जाना चाहिए, जहां के बारे में आपको अच्छे से मालूम हो।  
स्नो ट्रेकिंग के लिए आप ग्रुप में भी निकालें।
अगर ट्रेक लंबा है, तो आपको लगातार ट्रेकिंग नहीं करना चाहिए।  

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।