पहली बार Parasailing करने जा रहे हैं, तो इन टिप्स को भूलकर भी न करें इग्नोर

Parasailing In Hindi: अगर आप भी पहली बार पैरासेलिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस एक्टिविटी को मजेदार बनाने के लिए इन ट्रैवल को भूलकर भी इग्नोर न करें। 

 

best things to know before doing parasailing

Parasailing Tips And Tricks: काम के साथ-साथ घूमना-फिरना लगभग हर किसी को पसंद होता है। इसलिए जब भी किसी को समय मिलता है, वो अपनी पसंदीदा जगह परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं।

घूमने-फिरने के साथ-साथ कई लोग एडवेंचर एक्टिविटीज भी करने का बेहद शौक रखते हैं। इसलिए कई लोग ट्रेकिंग, हाईकिंग, बोटिंग, पैराग्लाइडिंग, स्नो राइड और पहाड़ों में बाइक राइड करने के लिए निकल जाते हैं।

आजकल कई लोगों में पैरासेलिंग का भी खूब क्रेज देखा जा रहा है। इसलिए अगर आप भी पहली बार पैरासेलिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो इस एक्टिविटी का शानदार और सुरक्षित लुत्फ उठाने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना न भूलें।

पैरासेलिंग क्या होता है? (What is Parasailing)

What is Parasailing

अगर आप पहली बार पैरासेलिंग करने का प्लान बना रहे हैं, तो यह जानना बहुत जरूरी है कि आखिर यह पैरासेलिंग क्या होता है? दरअसल, पैरासेलिंग एक मजेदार एडवेंचर एक्टिविटी है।

जी हां, पैरासेलिंग में एक पैराशूट को रस्सी के सहारे नाव (इलेक्ट्रिक बोट) से जोड़कर खींचा जाता है। पैराशूट के सहारे व्यक्ति को बांधकर इलेक्ट्रिक बोट से तेजी से खींचा जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पैरासेलिंग का लुत्फ सिर्फ पानी के ऊपर ही नहीं, बल्कि समतल जगह भी उठाया जा सकता है। इस मजेदार खेल को यूरोपीय देशों के साथ-साथ अब भारत में भी खूब पसंद की जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:South India Travel: क्या गर्मियों में दक्षिण भारत ट्रिप का प्लान बनाना चाहिए? कुछ ठंडी जगहों के बारे में जानिए

पैरासेलिंग के लिए खुद को तैयार करें

parasailing guidelines

पैरासेलिंग एक साहसिक एक्टिविटी है। जिस तरह आप पैराग्लाइडिंग के लिए कुछ दिन पहले से खुद को तैयार करते हैं, ठीक उसी तरह आपको पैरासेलिंग के लिए तैयार होना पड़ेगा।

जी हां, अगर आपको ऊंचाई दे डर लगता है, तो फिर आपको इस साहसिक एक्टिविटी को करने से बचना चाहिए। अगर आप पानी से भी डरते हैं, तो फिर आपको समुद्र, झील में पैरासेलिंग करने से बचना चाहिए।(पैराग्लाइडिंग करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान)

पैरासेलिंग का डेमो देखना न भूलें

parasailing tips and tricks

अगर आपने यह तय कर लिया है कि पैरासेलिंग का लुत्फ उठाना ही है, तो पैरासेलिंग के लिए जाने से पहले आपको एक बार डेमो जरूर देखना चाहिए। डेमो देखने से आपको यह अंदाजा लग जाएगा कि क्या आप यह साहसिक एक्टिविटी कर सकते हैं या नहीं।

कई बार पैरासेलिंग करते हुए यह देखा जाता है कि हवा में उड़ने के बाद लोग घबराने लगते हैं और कुछ न कुछ गलती कर बैठते हैं। ऐसे में आपको पैरासेलिंग करने से पहले आपको डेमो जरूर देखना चाहिए।

पैरासेलिंग के दौरान अतिरिक्त पैराशूट पहनना न भूलें

अभी तक तो आप जान ही गए होंगे कि पैरासेलिंग के दौरान व्यक्ति को पैराशूट के माध्यम से खींचा जाता है। ऐसे में अगर आप पैरासेलिंग के लिए जा रहे हैं, तो फिर आपको एक अतिरिक्त पैराशूट जरूर पहनना चाहिए।

इसे भी पढ़ें:सफर के दौरान हर महिला को कैरी करनी चाहिए ये चीजें

भारत में पैरासेलिंग करने की बेस्ट जगहें (Best places for parasailing in india)

Best places for parasailing in india

यूरोपीय देशों के साथ-साथ भारत में भी पिछले कुछ सालों से पैरासेलिंग का क्रेज खूब देखा जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी भारत में पैरासेलिंगका बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो आपको देश की इन जगहों पर पहुंच जाना चाहिए।

पैरासेलिंग के लिए आप गोवा, केरल और लक्षद्वीप जैसे समुद्री तटीय इलाकों में जा सकते हैं। इसके अलावा आप राजस्थान और मध्य प्रदेश में भी पैरासेलिंग का बेहतरीन लुत्फ उठा सकते हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इन जगहों पर करीब 800-1500 रुपये के बीच में पैरासेलिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@insta,blog.playo.co

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP