image

Dhanteras 2025: धनतेरस पर भूलकर भी न करें ये काम, नहीं टिकेगा पैसा हो सकती है फिजुलखर्ची

 धनतेरस के दिन कई सारे काम ऐसे होते हैं, जो करने की मनाही हर कोई करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे घर में पैसों की कमी होती है। आप भी धनतेरस के दिन कुछ खास चीजों का ध्यान रखकर कार्य करें, ताकि आपको किसी तरह की कोई हानि न हो।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 15:51 IST

धनतेरस दिवाली से पहले आता है। इस दिन भगवान कुबेर, माता लक्ष्मी और भगवान धन्वंतरि की पूजा की जाती है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन आप कुछ भी कार्य करते हैं, तो इसमें सुख-समृद्धि प्राप्त होती है, लेकिन तब जब आप वह कार्य अपने पैसों से करते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इन चीजों को जानें की धनतेरस के दिन आपको किन कार्यों को नहीं करना है, ताकि आपके पास से पैसे ज्यादा खर्च न हो। आइए आर्टिकल में पंडित जन्मेश द्विवेदी जी द्वारा बताए गए कामों को बताते हैं, ताकि धनतेरस के दिन आपसे भी किसी तरह की फिजुलखर्ची न हो।

धनतेरस के दिन किसी से न लें उधार

अगर आप धनतेरस के दिन किसी से उधार पैसे या सामान ले रहे हैं, तो ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे माता लक्ष्मी रूष्ट हो सकती हैं और आपके ऊपर उधार का भार और ज्यादा बढ़ सकता है। साथ ही आपके कार्यों में रुकावटे आ सकती हैं। इसलिए कोशिश करें कि किसी से किसी भी तरह से उधार न लें। यह आपके जीवन के लिए बेहतर रहेगा और आपके रुके हुए कार्य अच्छे से हो जाएंगे।

1 - 2025-10-01T124017.717

धनतेरस पर न खरीदें ये चीजें

धनतेरस के मौके पर आपको लोहे का सामान, काले रंग के कपड़े, जूते, और बैग आदि चीजों की खरीदारी नहीं करनी चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इन सभी चीजों की खरीदारी करने से आपको नुकसान हो सकता है। साथ ही आपके पैसे खर्च ही होते नजर आएंगे। साथ ही आपके आसपास नकारात्मक ऊर्जा ही रहेगी। ऐसे में कोशिश करें कि आप इन चीजों को न खरीदें।

1 - 2025-10-13T151745.174

इसे भी पढ़ें: Diwali Calendar 2025: धनतेरस से भाईदूज तक, दीपोत्सव के सभी पर्वों का पूरा कैलेंडर और शुभ मुहूर्त यहां जानें

धनतेरस पर इन बातों का रखें ध्यान

  • धनतेरस के दिन से ही घरों में दीये जलने लगते हैं। ऐसे में कोशिश करें कि आप भी अपने घर के हर कोने में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
  • धनतेरस के मौके पर किसी से भी नुकीली चीजों को न लें। इससे आपके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं।
  • धनतेरस के त्योहार पर शाम के समय अपने घर में पूजा जरूर करें, ताकि आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहे।

इसे भी पढ़ें: Dhanteras 2025: धनवंतरी भगवान या कुबेर देव, धनतेरस पर किसकी पूजा होती है?

इस तरह से आप धनतेरस के दिन पैसों की फिजुलखर्ची को होने से बचा सकती हैं, और नेगेटिव एनर्जी को दूर कर सकती हैं। आपको बस पंडित जी द्वारा बताई गए कार्यों पर ध्यान देने की जरूरत है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

;