ट्रैवल के दौरान इन 5 टिप्‍स को अपनाएं और पैसे बचाएं

ट्रिप प्‍लान करने से पहले उस ट्रिप में किन चीजों की कॉस्‍ट कटिंग की जा सकती है और किन चीजों के बगैर काम चल सकता है इस बात को ध्‍यान रखेंगी तो आप पैसे बचा सकेंगी।

these five tips will help you to save money while traveling  ()

घूमना सभी को पसंद होता है। मगर घूमने के लिए जरूरत होती है पैसों की। बस जहां, पैसों की बात आती है, वहीं से लोगों के परेशानी बढ़ जाती है। जाहिर है इस लिस्‍ट में आपका नाम भी होगा। आपको भी कई बार घूमने का मन तो होता होगा मगर बजट कम होने की वजह से आप अपना मन मसोस लेती होंगी। दरअसल घर से बाहर कहीं दूसरी जगह घूमने के लिए केवल ट्रांसपोर्ट या टिकट में पैसा नहीं लगता बल्कि खाने-पीने, रहने और यहां तक कि जिस जगह जा रहे हैं वहां की महत्‍वपूर्ण चीजों को देखने के लिए टिकट खरीदने के लिए भी पैसों की जरूरत पड़ती है। इन सब को ध्‍यान में रखकर जब कहीं ट्रिप प्‍लना करने की बात आती है तो बजट आपको एक अच्‍छी ट्रिप पर जाने की इजाजत नहीं देता। ऐसा भी कई बार होता होगा कि आपको अपनी ट्रिप कैंसिल करनी पड़ जाती होगी। मगर आप ऐसा नहीं करना चाहती हैं तो कोई भी ट्रिप प्‍लान करने से पहले उस ट्रिप में किन चीजों की कॉस्‍ट कटिंग की जा सकती है और किन चीजों के बगैर काम चल सकता है इस बात को जरूर ध्‍यान रखें। तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह ट्रिप को कम पैसों में प्‍लान किया जा सकता है और मजे लिए जा सकते हैं।

these five tips will help you to save money while traveling  ()

लोकल ट्रांसपोर्ट की जगह गाड़ी रेंट पर लें

आजकल एक नया ट्रेंड चला है। लोग ट्रैवल पर जाते हैं और वहां किसी लोकल ट्रांसपोर्ट, कैब या बस लेने की जगह खुद ही ड्राइव कर के जगह को अच्‍छे से एक्‍सप्‍लोर कर लेते हैं। इसके लिए हर अच्‍छी सिटी या देश में कार, साइकिल या मोटर साइकिल को हायर कर के पूरा शहर घूमा जा सकता है। इसके लिए कुछ रेंट देना होता है। आजकल तो गूगल मैम होने की वजह से किसी जगह जाना है इसके लिए गाइड की जरूरत भी नहीं होती। इसलिए आप पूरा शहर अकेले ही घूम सकती हैं। वैसे आपके साथ अगर आपकी फैमिली है तो आप कार ही हायर करें और अगर आप सोलो ट्रिप पर हैं तो आपके लिए बेस्‍ट होगा कि आप साइकिल से ट्रैवल करें। साइकिल का रेंट देने के बाद आपको इसमें फ्यूल भरवाने के पैसे भी बचा सकती हैं।

Read More:ये 5 तरीके अपना कर travel के दौरान आप भी कमा सकती हैं पैसा

these five tips will help you to save money while traveling  ()

होटल बुकिंग में बचाएं पैसें

आपको शायद ही यह बात पता हो मगर होटल बुकिंग के दौरान भी आप पैसे बचा सकती हैं। बस आपको थोड़ी स्‍मार्टनेस दिखानी होगी। दरअसल ऐसी बहुत सारी ऐप्‍स हैं जो आपको फर्स्‍ट बुकिंग पर कुछ डिस्‍काउंट देती हैं। इतना ही नहीं आप होटल के अलावा ट्रस्‍ट द्वारा बनाए गए गेस्‍ट हाउस में भी रुक सकती हैं। यह गेस्‍ट हाउस आपको एक आलीशान होटल जैसा ही मजा देते हैं। इसके अलावा कुछ शहरों और टूरिस्‍ट प्‍लेसेस में पेइंग गेस्‍ट की सुविधाएं भी होती हैं। यह होटल के रेंट से काफी कम पैसे में बुक हो जाते हैं। तो अगली ट्रिप पर जाएं तो रहने के लिए जगह बुक करने से पहले इस टिप को न भूलें।

these five tips will help you to save money while traveling  ()

लोकल फूड खाएं

आप जब ट्रिप पर जाएं तो कोशिश करें कि वहां की लोकल डिश खाएं । लोकल डिश ब्रांडेड होटल में मिलने वाले फूड से काफी सास्‍ती होती है और इससे आपको एक नए टेस्‍ट का एक्‍सपीरियंस भी हो जाएगा। अगर आपको होटल के खाने का शौक है तो यह शौक आप अपने शहर आने के बाद पूरा करें।

these five tips will help you to save money while traveling  ()

शॉपिंग पर लगाम कसें

महिलाओं की सबसे खराब आदत होती है कि जब वे कहीं दूसरे शहर या टूरिस्‍ट प्‍लेसेस पर जाती है तो निशानी के तौर पर उन्‍हें वहां शॉपिंग की रस्‍म जरूर पूरी करनी होती है। अगर पैसे बचाने हैं तो शॉपिंग को लिस्‍ट से हटा दी जिए। आज कल हर सामान ऑनलाइन उपलब्‍ध है और अगर कुछ बहुत ही जरूरी सामान खरीदना है तो उसे भी बिना बारगेन किए मत खरीदिए। इसके लिए आपको थोड़ा डिप्‍लोमैटिक होना पड़ेगा। दुकानदार के आगे ऐसे बिहेव करिए कि आप लोकल हैं या फिर किसी लोकल आदमी की हेल्‍प लें। इससे भी आपके पैसे बचेंगे।

these five tips will help you to save money while traveling  ()

फ्री एक्‍टीविटीज

महिलाओं के लिए काफी जगह रियातें होती हैं। कई मॉन्‍यूमेंट्स, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और साइट सीन में महिलाओं के लिए फ्री एक्‍टीविटीज होती हैं। मगर आप इनका मजा तब ही ले सकती हैं जब आपको इनके बारे में पहले से पता होगा। इसलिए जहां भी ट्रिप पर जा रही है वहां के बारे में पहले से थोड़ा सर्च कर लीजिए। इससे आपको उस जगह के बारे में पहले से ही काफी कुछ जानकारी हो जाएगी।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP