Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    इस दिन से शुरू हो रहा है फेमस सूरजकुंड मेला, जानें टिकट और घूमने का समय

    अगर आप भी सूरजकुंड मेला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो फिर पूरी जानकारी के लिए आपको इस लेख को ज़रूर पढ़ना चाहिए।  
    author-profile
    Updated at - 2023-01-30,18:44 IST
    Next
    Article
    surajkund mela  date time and tickets

    सूरजकुंड मेले के बारे में लगभग हर कोई ज़रूर जानता होगा। यह भारत में आयोजित होने वाले सबसे विशाल मेले में से एक है। इस मेले को देखने के लिए सिर्फ किसी एक राज्य से नहीं बल्कि हर राज्य से भारी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं।

    यह विशाल मेला हर साल आयोजित होता है और साल यह मेला आकर्षण का केंद्र होता है। कहा जाता है कि पिछले साल भी सूरजकुंड मेले को बड़े ही उतसाह के साथ आयोजित किया गया था।

    ऐसे में अगर आप भी इस साल सूरजकुंड मेला घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस लेख हम आपको मेले से जुड़ी सभी जानकारी को बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।

    कहां आयोजित होता है सूरजकुंड मेला?

    surajkund mela

    शायद आपको मालूम हो अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस विश्व प्रसिद्ध मेले का आयोजन हरियाणा में होता है। यह हरियाणा के फरीदाबाद जिले में आयोजित होता है। आपको यह भी बता दें कि इस मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। यह विश्व प्रसिद्ध मेला हरियाणा पर्यटन विभाग द्वारा किया जाता है। एक तरह यह मेला विश्व भर में हैंडीक्राफ्ट मेले के रूप में भी फेमस है। यहां से एक से एक बेहतरीन हैंडीक्राफ्ट आइटम्स की खरीदारी कर सकते हैं। आपको बता दें कि 36वा सूरजकुंड मेला है।

    इसे भी पढ़ें: Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली वाले 4 घंटे में पहुंचें जयपुर, रास्ते में इन जगहों को करें एक्सप्लोर

    कब से कब तक है सूरजकुंड मेला?

    surajkund mela date time and tickets

    कहा जाता है कि इस साल सूरजकुंड मेला 3 फ़रवरी से लेकर 19 फ़रवरी तक आयोजित किया जाएगा। एक अन्य खबर है कि इसी बीच G-20 शिखर सम्मलेन का भी आयोजन होने वाला है जिसके चलते सैलानी भी अधिक संख्या में पहुंच सकते हैं।

    आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले बार इस मेले का आयोजन 19 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक हुआ था और इस मेले में लगभग 30 देशों ने भाग लिया था। इस बार भी उम्मीद है कि 30 से अधिक देश मेले में भाग ले सकते हैं। एक खबर के मुताबिक 45 देशों से अधिक देश इस बार मेले में भाग ले सकते हैं। इसमें भारत के अन्य राज्य में पहुंचते हैं।

    Recommended Video

    सूरजकुंड मेले का क्या है थीम?

    कहा जाता है कि साल 2019 में मेले का थीम राज्य महाराष्ट्र पर और 2020 में हिमाचल प्रदेश के ऊपर रखा गया था। इस बार ही सूरजकुंड मेले का थीम बेहद ही खास रखा गया है। कहा जा रहा है कि इस बार मेले का थीम भारतीय संस्कृति पर रखा जाएगा। इसके अलावा इस थीम में देशी और विदेशी परिधानों का भी ध्यान रखा गया है। इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि मेले को देशी काला का थीम हो सकता है। इस थीम में नॉर्थ-ईस्ट ( India's Ashtalakshmi-the Northeast) को को भी शामिल किया गया।

    सूरजकुंड मेले का टिकट

    about surajkund mela  date time and tickets

    अगर बात करें सूरजकुंड मेले के टिकट के बारे में तो खबर के अनुसार 100 रुपये से लेकर 200 रुपये के बीच हो सकता है। देशी और विदेशी सैलानियों के लिए एक ही सामान का टिकट रखा गया है। कहा जाता है कि पिछले साल भी इसी के बीच टिकट का प्राइस रखा गया था। सूरजकुंड मेले का टिकट आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं। इसके लिए हरियाणा सरकार की वेबसाइट या फिर अन्य मनोरंजन साइट से बुक कर सकते हैं।

    इसे भी पढ़ें: अमृत उद्यान नाम ने जाना जाएगा मुगल गार्डन, जानें खुलने की तारीख और टाइमिंग


    सूरजकुंड मेला कैसे पहुंचें?

    surajkund mela  date time and tickets hariyana

    सूरजकुंड मेला पहुंचना बहुत आसान है। यहां देश के किसी भी हिस्से से सैलानी आसानी से पहुंच सकते हैं। रोड़ से यहां पहुंचना है तो आप दिल्ली पहुंचकर आसानी से पहुंच सकते हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में जाने के लिए दिल्ली से सीधा रूट है। गुरुग्राम से भी आप यहां आसानी से रोड़ के माध्यम से पहुंच सकते हैं।

    अगर आप हवाई यात्रा से यहां पहुंचना चाहते हैं तो दिल्ली हवाई अड्डे से टैक्सी या कैब लेकर जा सकते हैं। दिल्ली हवाई अड्डे से लगभग 30 किमी की दूरी पर यह मेला लगता है।

    अगर आप ट्रेन के माध्यम से सूरजकुंड मेला पहुंचना चाहते हैं तो देश के किसी भी हिस्से से दिल्ली पहुंचकर टैक्सी या कैब लेकर आप यहां आसानी से पहुंच सकते हैं। बदरपुर मेट्रो स्टेशन से सूरजकुंड मेला बहुत पास में है।

    अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    Image Credit(@sutterstocks)

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi