सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय मेला दुनिया का सबसे बड़ा मेला है, जिसका आयोजन हर साल बड़ी धूमधाम से किया जाता है। हालांकि इस बार का क्राफ्ट मेला पूरे दो साल बाद लगा है। कोरोना महामारी से पहले यह मेला हर साल सूरजकुंड में फरवरी के महीने में लगा करता था, लेकिन इस साल इसका शेड्यूल बदला गया है। अगर आप इस वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ सूरजकुंड मेला जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको इससे जुड़े सारे डिटेल्स पता होने चाहिए। इसकी टाइमिंग, टिकट प्राइस क्या है,आइए इस आर्टिकल में जान लें।
क्या है इस बार की थीम?
मेले का आयोजन सूरजकुंड मेला प्राधिकरण और हरियाणा पर्यटन द्वारा केंद्रीय पर्यटन, कपड़ा, संस्कृति और विदेश मंत्रालयों के सहयोग से किया जाता है। सूरजकुंड मेला हर साल राज्यों की थीम पर आधारित होता है, जो इसे उन राज्यों के संस्कृति और विरासत से रूबरू कराता है। हर साल की तरह इस बार की थीम जम्मू-कश्मीर राज्य पर आधारित है और पार्टनर देश उज्बेकिस्तान है। जम्मू-कश्मीर के सैकड़ों कलाकार विभिन्न लोक कलाओं और नृत्यों का प्रदर्शन करेंगे।
पारंपरिक नृत्य कला रूपों से लेकर उत्कृष्ट शिल्प तक, दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए इस क्षेत्र की विरासत और संस्कृति का एक गुलदस्ता है। वैष्णो देवी मंदिर, अमरनाथ मंदिर, कश्मीर के प्रतिनिधि वास्तुकला, हाउसबोट का लाइव प्रदर्शन और स्मारक द्वार 'मुबारक मंडी-जम्मू' की प्रतिकृतियां इस साल के मेले के मुख्य आकर्षण होने का वादा करती हैं। मेले में लगभग 30 देशों के कलाकार और शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं। और यही वजह है कि यह मेला देश के सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देता है।
इसे भी पढ़ें : जानें भारत की किन जगहों पर लगता है दशहरा का भव्य मेला
जानें क्या होगी एंट्री फीस?
अगर आप वीकडे पर मेले जा रहे हैं, तो इसका टिकट पर पर्सन के लिए 120 रुपये होगा। जबकी वीकेंड यानी शनिवार और रविवार को टिकट का दाम 180 रुपये होगा। अगर आप स्कूली बच्चों के साथ जा रहे हैं, तो मेले की एंट्री पूरी तरह से फ्री होगी। मेले में 5 गेटों से 3 गेट आम जनता के लिए है। 1 गेट मीडिया के लिए और 1 से वीआईपी एंट्री होगी। दोपहर 12:30 बजे से लेकर रात के 11:30 बजे तक मेला रहेगा, लेकिन मेले में एंट्री 9 बजे के बाद नहीं मिलेगी।
मेले में सजेगा दस्तरख्वान
इस मेले में आप बहु-व्यंजन फूड कोर्ट का मजा ले सकेंगे, जहां आप देश भर के तमाम स्वादिष्ट और लजीज व्यंजनों का आनंद उठा सकते हैं। इतना ही नहीं यहां मनोरंजन के भी सारे इंतजाम होंगे। फोक आर्टिस्ट और कल्चरल ग्रुप्स यहां मौजूद चौपल में शानदार परफॉर्मेंस भी देंगे, जिनका आप दोस्तों संग मजा ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : जानें भारत के ऐसे किलों के बारे में, जहां से दिखते हैं समुद्री नजारे
सुरक्षा के सारे इंतजाम होंगे
अगर आप मेले में सुरक्षा इंतजामों को लेकर परेशान हैं, तो आपको बता दें कि मेला परिसर और पार्किंग में सीसीटीवी के जरिए निगरानी रखी जाएगी। इतना ही नहीं मेला परिसर और पार्किंग समेत अन्य जगहों पर एक अस्थाई पुलिस लाइन भी बनाई गई है। आपको बता दें कि ड्रोन के जरिए मेले की मैपिंग की गई है और मेले परिसर में स्वास्थ्य विभाग में 24 घंटे 8 एंबुलेंस मौजूद रहेंगी। मेले में कोविड टीकाकरण कैंप भी लगाया गया है।
Recommended Video
हमें उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। मेले में जम्मू-कश्मीर थीम का मजा लें। इस आर्टिकल को लाइक और शेयर करें और ऐसे अन्य जानकारी जानने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।