herzindagi
shirdi tour under rs 10000 darshan travel stay and meals know whats included

15 अगस्त से 1 दिन पहले शुरू हो रहा है साईं बाबा का यह टूर पैकेज, 10 हजार में होटल-खाना और टिकट की सुविधा भी मिलेगी

3 दिन की छुट्टियों में कैसे कहीं घूमने जाएं, क्योंकि ट्रेन टिकट नहीं मिल रही है। अगर यह समस्या आपको भी है, तो आप टूर पैकेज से यात्रा का प्लान कर सकती हैं। इसमें आपको कन्फर्म टिकट की चिंता नहीं करनी पड़ती।
Editorial
Updated:- 2025-08-08, 12:13 IST

15 अगस्त इस बार शुक्रवार को पड़ रहा है, इसलिए लोगों को एक साथ 3 दिन की छुट्टी मिलने वाली है। ऐसे में लोग इन 3 दिनों की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप भी इस बार इन छुट्टियों में कहीं जाना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC का इंडिपेंडेंस डे टूर पैकेज के बारे में जानकारी देंगे। अच्छी बात यह है कि इन पैकेज में आपको बाबा के दर्शन बजट में करवाया जाएगा। आप अपने पूरे परिवार के साथ भी इस टूर पैकेज से सफर कर सकती हैं।

15 अगस्त के दिन कर आएं बाबा के दर्शन

  • इस पैकेज की शुरुआत हर मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को होती है।
  • आप हफ्ते के इन तीनों में से किसी भी दिन की टिकट बुक कर सकती हैं।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिन घूमने का मौका मिलेगा। अगर आप 14 अगस्त के दिन टिकट बुक करती हैं, तो आप रविवार तक वापस अपने घर पहुंच जाएंगी।
  • औरंगाबाद के लोग इस पैकेज से यात्रा कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको कैब से यात्रा करवाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें- 14 अगस्त को सुबह 8 बजे शुरू हो रहा है अयोध्या का यह टूर पैकेज, होटल-टिकट और खाना भी है इसमें शामिल

shirdi tour under rs 10000 darshan travel stay and meals know whats included 1

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

  • अकेले सफर करने पर पैकेज फीस ज्यादा है, इसमें आपको 21690 रुपये देने होंगे।
  • लेकिन अगर आप 2 या 2 से ज्यादा लोगों के साथ सफर करेंगी, तो आपको पैकेज फीस सस्ता मिलेगा।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 10890 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ सफर करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9490 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 6790 रुपये है।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

इसे भी पढ़ें-राम नगरी अयोध्या के दर्शन केवल 9000 में, ट्रेन-खाना और होटल सब पैकेज फीस में शामिल

 

shirdi tour under rs 10000 darshan travel stay and meals know whats includeds

कहां घूमने का मिलेगा मौका

  • पहले दिन- औरंगाबाद रेलवे स्टेशन से पिकअप होगा। शनि शिंगणापुर मंदिर के दर्शन के लिए जाएंगे। दोपहर का भोजन के पैसे अलग से देने होंगे। बाद में होटल में चेक-इन करें। शाम को आराम करें और शिरडी मंदिर जाएं। रात का भोजन और शिरडी में रात्रि विश्राम होगा।
  • दूसरे दिन- नाश्ते के बाद, चेक आउट करें और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, एलोरा गुफाएं, बीबी का मकबरा आदि देखने के लिए आगे बढ़ें। रात्रि भोज और रात्रि विश्राम औरंगाबाद में होगा।
  • तीसरा दिन- नाश्ते के बाद, चेक-आउट करें और अजंता गुफाओं की सैर के लिए निकल पड़ें। शाम तक औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पहुंच जाएं।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।