शिमला-कालका टॉय ट्रेन से पहली बार करने वाली हैं सफर, तो जानें टिकट प्राइस से लेकर लोकेशन तक सब कुछ

शिमला-कालका टॉय ट्रेन का टिकट प्राइस अन्य ट्रेनों के मुकाबले थोड़ा महंगा है। जिस सफर को आप बस या कैब से कम खर्चे में कर सकते हैं, वह सफर आपको टॉय ट्रेन से सफर करने में महंगा पड़ेगा। लेकिन इस ट्रेन में सफर में करने का आनंद आप भुला नहीं पाएंगे।
shimla kalka toy train ticket price location and all details

शिमला-कालका टॉय ट्रेन यात्रा करना अन्य ट्रेनों के मुकाबले अलग अहसास देता है। टॉय ट्रेन भारत की सबसे खूबसूरत और ऐतिहासिक रेल यात्राओं में से एक मानी जाती है। यह ट्रेन आपको हिमाचल की खूबसूरत वादियों में घुमाएगी। टॉय ट्रेन से पहाड़ों की खूबसूरती का नजारा आपके ट्रिप में चार चांद लगा देगा। कालका शिमला टॉय ट्रेन का समय निर्धारित किया गया है, जिसके अनुसार चलती है। लोगों द्वारा टॉय ट्रेन के प्रति उत्साह देखते हुए अब इसमें बदलाव किया जाने वाला है। शिमला-कालका टॉय ट्रेन को 117 साल बाद एक नया रूप दिया जाएगा। इसमें क्या बदलाव होंगे और अभी आप इससे कैसे यात्रा कर सकते हैं, इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से जानकारी देंगे।

शिमला-कालका टॉय ट्रेन में क्या होने वाला है बदलाव?

shimla kalka toy train ticket price location and all details

  • शिमला-कालका टॉय ट्रेन में अब आप एसी कोच में सफर कर पाएंगे। इस ट्रेन के कोच को और भी आरामदायक बनाया जाएगा, जिससे यात्रा और भी सुगम हो जाएगी। लेकिन इसके बाद इस ट्रेन से सफर करना आपको थोड़ा और महंगा पड़ेगा।
  • अभी ट्रेन का जो डिजाइन है वह 1908 में लाहौर में डिजाइन किया गया था। इसके बदलाव के बाद इस ट्रेन का लुक भी बदल जाएगा।
  • इस ट्रेन के कोच पिछले कई सालों से चलने की वजह से पुराने दिखने लगे हैं, इतना ही नहीं इसके डिब्बे भी अब खराब हो गए हैं।
  • अब इस रूट के लिए नई ट्रेनें आ रही हैं, अब तक 28 नए कोच कपूरथला से कालका रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुके हैं। पहले फेज में कुल 30 कोच की ट्रेन चलने की बात कही गई है। जो कोच पुराने और ज्यादा खराब हो गए हैं, उनकी जगह नए कोच लगेंगे।

शिमला-कालका टॉय ट्रेन में कैसे कर सकते हैं यात्रा?

shimla kalka toy train ticket price location and all details2

  • इस ट्रेन को 30 मई के दिन मरम्मत की वजह से बंद कर दिया गया था, लेकिन अब इसे फिर से यात्रियों के लिए शुरू कर दिया गया है।
  • पहले ट्रेनें केवल तारा देवी स्टेशन तक ही चलाई जा रही थीं, लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है।
  • अब 5 ट्रेन कालका से शिमला और 5 वापसी के लिए भी चलेंगी। जब सब कुछ ठीक था, तब कालका से शिमला के बीच रोजाना 6 टॉय ट्रेनें चलती थी। हर ट्रेन में 7 कोच लगे हुए हैं।

शिमला-कालका टॉय ट्रेन का किराया

अगर आप जनरल कोच से सफर करते हैं, तो टिकट प्राइस सस्ता है, लेकिन अक्सर सीटें मिलना इस कोच में मुश्किल हो जाता है। जनरल कोच का टिकट प्राइस 50 रुपये प्रति व्यक्ति है। वहीं डीलक्स कोच का किराया 595 रुपये प्रति व्यक्ति है। इसमें आपको भोजन भी मिलता है।

शिमला-कालका टॉय ट्रेन कितने बजे चलती है?

shimla kalka toy train ticket price location and all details3

  • यह ट्रेन सुबह 5:10 बजे से चलती है और शाम 5:50 इसका आखिरी समय है। आप इस बीच इस ट्रेन से सफर कर सकते हैं।
  • कालका से शिमला- पहली ट्रेन सुबह 5:10 बजे कालका से चलती है और सुबह 9:50 पर अपने लोकेशन पर पहुंच जाती है।इसके बाद 5:20 और 12:10 पर चलती है।
  • शिमला से कालका- पहली ट्रेन सुबह 10:30 फिर, शाम को 4:25 और 5:50 पर शिमला से चलती है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP