herzindagi
saharsa mumbai amrit bharat express starting date routes and ticket price

महाराष्ट्र में कहां शुरू हो रही है अमृत भारत ट्रेन, जानें रूट्स से लेकर सब कुछ

भारतीय रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस की तर्ज पर अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू की है। मुंबई के लोग पहली 'अमृत भारत एक्सप्रेस' ट्रेन की खबर सुनकर खुश है, क्योंकि मुंबई में पब्लिक ज्यादा होने की वजह से अक्सर ट्रेनों में भीड़ ज्यादा रहती है। इससे यात्रियों की भीड़ दूसरी ट्रेनों की तरफ बट जाएगी।
Editorial
Updated:- 2025-04-24, 13:15 IST

मुंबई को जल्द ही पहली अमृत भारत ट्रेन मिलने वाली है। यह ट्रेन बिहार के सहरसा से शुरू होगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन शुक्रवार को मुंबई के लोकमान्य टर्मिनस (एलटीटी) पहुंचेगी। अमृत भारत ट्रेन को आधुनिक रूप से डिजाइन किया गया है। जिसमें आपको सामान रखने के लिए रैक, मोबाइल होल्डर के साथ चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में दोनों तरफ अलग-अलग इंजन लगे हैं, इसलिए ट्रेन को दोनों तरफ से चलाना आसान होगा। ऐसी सुविधा मेट्रो में भी मिलती है। आज के इस आर्टिकल में हम मुंबई में शुरू होने जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

किन रूट्स पर चलेगी मुंबई की पहली अमृत भारत ट्रेन (Mumbai First Amrit Bharat Train)

saharsa mumbai amrit bharat express starting date routes and ticket price

यह ट्रेन बिहार के सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह ट्रेन यह बिहार राज्य को मिलने वाली दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जबकि यह मुंबई में यह पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इसके आने के बाद यह देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन कहलाएगी। इसके पहले सबसे पहली देश की अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के दरभंगा और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई गई थी। इसकी ऑनलाइन टिकट बुककर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- बिहार वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, PM मोदी 24 अप्रैल को इस खास ट्रेन का करेंगे उद्घाटन

अमृत भारत ट्रेन के चलने से क्या होगा फायदा? (Benefits of Running Amrit Bharat Train)

saharsa mumbai amrit bharat express starting date routes and ticket prices

  • इससे मुंबई से सहरसा की यात्रा चार से 4 घंटे कम हो जाएगी। अभी दोनों शहरों के बीच यात्रा करने में लगभग 35 घंटे का समय लगता है, लेकिन इस ट्रेन के चलने के बाद यात्रा लगभग 30 घंटे में पूरी हो जाएगी।
  • इस ट्रेन में 10 स्लीपर और 10 जनरल कोच लगाए गए हैं। इस ट्रेन की स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस के समान है। ट्रेन में कुल 20 कोच होंगे।
  • यह लगभग 110 से 130 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने में सक्षम है। ध्यान रखें कि 'अमृत भारत' एक नॉन-एसी सुपरफास्ट ट्रेन है।
  • यह ट्रेन हर छोटे स्टेशन पर नहीं रुकने वाली है। इससे समय पर यात्रा करना आसान होगा। ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, दानापुर, बक्सर और दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन जैसे बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।
  • यह बिहार-मुंबई में यात्रा के लिए सबसे अच्छी ट्रेन में से एक मानी जा रही है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढे़ं- नमो भारत ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक कैसे कर सकते हैं? जानें आसान टिप्स

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

FAQ
कहां चली थी देश की पहली अमृत भारत ट्रेन?
पहली अमृत भारत ट्रेन को बिहार से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू किया गया था।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।