मुंबई को जल्द ही पहली अमृत भारत ट्रेन मिलने वाली है। यह ट्रेन बिहार के सहरसा से शुरू होगी। खास बात यह है कि यह ट्रेन शुक्रवार को मुंबई के लोकमान्य टर्मिनस (एलटीटी) पहुंचेगी। अमृत भारत ट्रेन को आधुनिक रूप से डिजाइन किया गया है। जिसमें आपको सामान रखने के लिए रैक, मोबाइल होल्डर के साथ चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा मिलेगी। इस ट्रेन में दोनों तरफ अलग-अलग इंजन लगे हैं, इसलिए ट्रेन को दोनों तरफ से चलाना आसान होगा। ऐसी सुविधा मेट्रो में भी मिलती है। आज के इस आर्टिकल में हम मुंबई में शुरू होने जा रही अमृत भारत एक्सप्रेस के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
यह ट्रेन बिहार के सहरसा और मुंबई के लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यह ट्रेन यह बिहार राज्य को मिलने वाली दूसरी अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जबकि यह मुंबई में यह पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इसके आने के बाद यह देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन कहलाएगी। इसके पहले सबसे पहली देश की अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार के दरभंगा और दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलाई गई थी। इसकी ऑनलाइन टिकट बुककर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बिहार वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, PM मोदी 24 अप्रैल को इस खास ट्रेन का करेंगे उद्घाटन
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढे़ं- नमो भारत ट्रेन की टिकट ऑनलाइन बुक कैसे कर सकते हैं? जानें आसान टिप्स
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।