ऑनलाइन टिकट बुक करते समय लोगों को नीचे की सीट मिलने में परेशानी होती है। अक्सर लोगों की यह शिकायत रहती है कि सही बर्थ डालने के बाद भी उन्हें ऑनलाइन टिकट बुक करते समय वो सीट नहीं मिलती। ऐसे में कई बार लोगों को माता-पिता के लिए सीट खरीदने में परेशानी होती है। इसलिए लोग रेलवे स्टेशन पर बने काउंटर से जाकर ही टिकट खरीदना सही समझते हैं।
अगर आपको भी ऑनलाइन टिकट बुक करते समय नीचे की सीट नहीं मिलती है, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसकी मदद से आपको अब टिकट बुक करने के लिए रेलवे स्टेशन के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।
ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग के समय कैसे मिलेगा लोअर बर्थ?
- इसके लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि आप टिकट बुक करते समय लोअर बर्थ (L) सीट का चुनाव करें।
- सीट सिलेक्शन के बाद आपको माता-पिता का उम्र डालान भी जरूरी है।
- अगर आप उम्र सही नहीं डालते हैं, तो इस वजह से भी आपको लोअर बर्थ सीट नहीं मिलती।
- इंडियन रेलवे सीनियर सिटीजन के लिए 60 साल से अधिक उम्र के पुरुष और 45 साल से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए नीचे की सीट आरक्षित रखता है।
- टिकट से जुड़ी सभी जानकारी भरने के बाद आपके सामने ‘Book only if at least lower berth is allotted’ लिखा हुआ नजर आएगा। इसका अर्थ है कि टिकट बुक तभी करें, जब नीचे की सीट ट्रेन में बची हो।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने पर अगर नीचे की सीट नहीं होगी, तो टिकट बुक नहीं होगी। ऐसे में आपके पैसे भी बर्बाद नहीं जाएंगे और आपको अपनी पसंद की सीट भी मिल जाएगी।
- यह ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने का आसान तरीका है।
कन्फर्म लोअर बर्थ न मिले तो क्या करें?
ऐसी स्थिति में आप टीटीई से बात कर सकते हैं। अगर ट्रेन में सीट होगी, तो वह आपके लिए सीट उपलब्ध करवा देंगे। इसके अलावा आप अपने आस-पास बैठे लोगों से भी सहायता मांग सकते हैं। इसके अलावा भारतीय रेलवे की वेबसाइट के अलावा अन्य कुछ ऐसी वेबसाइट भी है, जहां से टिकट बुक करने पर नीचे की सीट मिल जाती है। हालांकि इसके लिए आपको एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ सकता है।
इसे भी पढ़ें-रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit-ai generated image
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों