Rann Utsav 2024 के लिए लाइव हो गया है IRCTC का बजट टूर पैकेज, खत्म होने से पहले बुक कर लें टिकट

गुजरात का रण उत्सव, कच्छ के महान रण में हर साल आयोजित किया जाता है। रण उत्सव नवंबर से फरवरी के बीच होता है। इस समय यहां का मौसम सुहावना रहता है, जो उत्सव में चार चांद लगाने का काम करता है।
rann utsav 2024 irctc tour package ticket price date and all details
rann utsav 2024 irctc tour package ticket price date and all details

गुजरात पर्यटकों के लिए यह एक बेहतरीन जगह है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से लेकर सापुतारा हिल स्टेशन तक, एक से एक जगहें हैं, जो गुजरात को अन्य शहरों से अलग और खास बनाती हैं। लेकिन इसके साथ-साथ गुजरात में एक ऐसा उत्सव होता है, जिसकी खूबसूरती देखने के बाद आप हर साल इस उत्सव का इंतजार करेंगे। इस उत्सव को रण उत्सव के नाम से जाना जाता है।

हर कोई एक न एक बार इस उत्सव का हिस्सा जरूर बनना चाहता है। लेकिन किसी न किसी वजह से कच्छ जाने का प्रोग्राम कैंसिल हो जाता है। लेकिन इस बार आप रण उत्सव जरूर देखकर आएंगे। क्योंकि IRCTC ने कच्छ रण उत्सव का टूर पैकेज लाइव कर दिया है। इस पैकेज में आपके घूमने-फिरने, रहने-खाने और ट्रेन से आने-जाने की टिकट जैसी सभी सुविधाओं की तैयारी भारतीय रेल कर रहा है।

हैदराबाद वालों को मिलेगा इस टूर पैकेज से फायदा

rann utsav 2024

  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
  • पैकेज में आपको भुज, कच्छ, जामनगर और राजकोट घूमने का मौका मिलेगा रण उत्सव के साथ-साथ गुजरात के अन्य शहरों में भी घूम पाएंगे।
  • यह 4 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज में आपको फ्लाइट और कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज के लिए टिकट आप 21 दिसंबर को बुक कर पाएंगे।

पैकेज फीस

  • अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो पैकेज फीस 47750 रुपये है।
  • दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 35000 रुपये है।
  • तीन लोगों के लिए अगर आप एक टूर पैकेज बुक कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 33500 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 29450 रुपये है।

पैकेज में शामिल सुविधाएं

irctc tour package ticket price date and all details

  • पैकेज में फ्लाइट से आने-जाने के लिए टिकट
  • 1 रात भुज, 1 रात कच्छ, 1 रात जामनगर, 1 रात राजकोट में होटल की सुविधा।
  • 4 नाश्ता, 1 दोपहर का भोजन और 4 रात का खाना
  • यात्रा कार्यक्रम के अनुसार दर्शनीय स्थलों की यात्रा के लिए एसी 35 सीटर बस की सुविधा।

पैकेज में शामिल नहीं है ये सुविधाएं

rann utsav  irctc tour package ticket price date and all details

  • दोपहर का भोजन नहीं दिया जाएगा।
  • उड़ान के दौरान भोजन नहीं मिलेगा।
  • प्रवेश टिकट, दर्शनीय स्थलों या मंदिरों में दर्शन टिकट लगता है, तो अलग से पैसे देने होंगे।
  • ड्राइवर, गाइड, प्रतिनिधियों आदि को सभी प्रकार की युक्तियाँ।
  • मेनू के अनुसार खाना मिलेगा। अगर होटल में अलग सुविधाएं लेते हैं, तो अलग से चार्ज देना होगा।
  • टूर गाइड सेवा नहीं मिलेगी।
  • यहगुजरात में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगहमें से एक है। इसलिए आप परिवार के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं।

साथ ही आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP