
उत्तराखंड के राजाजी नेशनल पार्क में हर साल हजारों लोग घूमने का प्लान करते है। प्रकृति, एडवेंचर और वाइल्ड लाइफ का एक साथ अनुभव करने के लिए यहां लोग जाते हैं। हिमालय की तलहटी में बसा यह पार्क उन यात्रियों के लिए स्वर्ग है, जो शहर की भीड़भाड़ से दूर शांत और हरियाली में अपना वीकेंड बनाना चाहते हैं। दिसंबर से लेकर मार्च तक यहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। इस समय राजाजी नेशनल पार्क अपने सफारी के लिए चर्चा में है। लगभग 7 साल बाद यहां फिर से हाथी सफारी शुरू होने जा रही है। ऐसे में जीप सफारी का लुत्फ उठाने वाले पर्यटकों को एक और अनुभव लेने का मौका मिल रहा है। इस पार्क में हाथी सफारी के लिए कितना टिकट प्राइस देना होगा और कितने बजे से कितने बजे तक सफारी होती है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। आप जंगल का नजारा हाथी के ऊपर बैठकर ऊंचाई से देख सकते हैं।
राजाजी पार्क पार्क में इन हाथियों की सफारी ही नहीं बल्कि, उन्हें देखने के लिए भी लोग आ रहे हैं। दोनों मादा हाथी का नाम राधा और रंगीली है। दोनों हाथी की उम्र 30 से 37 साल है। प्रशासन ने अभी केवल 2 हाथियों को सफाई के लिए चुना है। दोनों हाथी फ्रेंडली है और उन्हें सफारी करवाने का अनुभव है, इसलिए यात्रियों के लिए यह सेफ है।

ध्यान रखें कि हाथी सफारी भारतीयों के लिए थोड़ा महंगा है, लेकिन यह जीप सफारी के मुकाबले सस्ता है। हाथी सफारी के प्रति व्यक्ति आपको 1 हजार रुपये देने होंगे। यह एलिफेंट सफारी का प्राइस भारतीयों के लिए है। विदेशी पर्यटकों के लिए सफारी का प्राइस ज्यादा है, प्रति व्यक्ति आपको 3000 रुपये देने होंगे। ध्यान रखें कि बच्चों के लिए टिकट प्राइस थोड़ा कम है। 5 साल से 13 साल के स्कूली बच्चों को छूट मिल जाती है। इसके अलावा 5 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोई टिकट नहीं लगती।
इसे भी पढ़ें- Gurugram के सुल्तानपुर नेशनल पार्क की क्या है खासियत? जानें रूट-टिकट प्राइस और समय से लेकर सब कुछ

राजाजी टाइगर नेशनल पार्क में सफारी का समय आपको ध्यान रखना चाहिए, वरना आपको घंटों इंतजार करना पड़ सकता है। पार्क में दिन में केवल 2 बार ही सफारी करवाई जाती है, जिसमें आप सुबह 7:30 और दोपहर 3 बजे इसका मजा उठा सकती हैं।
इसे भी पढे़ं- गुरुग्राम की 3 ऐसी जगहें जो देती है विदेशी वाइब्स, यहां ग्लैमरस लाइफ का मजा लेने जाते हैं लोग
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।