Namo Bharat Train: आज से इन रूटों पर शुरू हुई नमो भारत ट्रेन, जानें किराए से लेकर सारी डिटेल

इस ट्रेन के शुरू होने पर अब यात्रियों को ऑफिस जाने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही, इन रूट के लिए किराया भी बेहद कम है। 

 

pm modi flag off namo bharat train

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 6 मार्च को एक 17 किमी लंबे रूट पर चलने वाली ट्रेन का उद्घाटन किया। पीएम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोलकाता से नमो भारत ट्रेन का उद्घाटन किया। बता दें कि पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके प्रायोरिटी सेक्शन का शुभारंभ किया था।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस ट्रेन के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे। नमो भारत ट्रेन के शुरू होने पर आम जनता को यात्रा करने में और भी ज्यादा आसानी होगी।

किस रूट पर शुरू हुई नमो भारत ट्रेन

namo bharat ticket price

इस ट्रेन ने मोदीनगर-मुरादनगर के लोगों को फायदा होने वाला है। पीएम मोदी ने मुरादनगर RRTS स्टेशन पर नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई है। इससे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ RRTS कॉरिडोर तक यात्रा आसान हो गई है। आज बुधवार से नमो भारत ट्रेन दौड़नी भी शुरू हो गई है। इस ट्रेन से अब मोदीनगर से गाजियाबाद के बीच की दूरी कुछ ही समय में पूरी हो जाएगी।

मोदीनगर तक कुल स्टेशन (Namo Bharat Train Station List)

Namo Bharat Train Station List

साहिबाबाद से मोदीनगर तक कुल 8 स्टेशन पड़ते हैं। जिसमें साहिबाबाद, गाजियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो, मुरादनगर, मोदीनगर नॉर्थ और मोदीनगर साउथ शामिल है। अब इन रूटों पर जाने वाले लोगों को ऑफिस जाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि उन्हें अब ट्रैफिक में नहीं फंसना होगा।

इस ट्रेन के जरिए दिल्ली से मेरठ की दूरी को भी केवल एक घंटे में पूरा कर लिया जाएगा। ट्रेन 160 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाली है, इस ट्रेन की डिजाइन स्पीड 180 किमी प्रति घंटा है।इसे भी पढ़ें-इस ट्रेन की टिकट के साथ कर सकते हैं पूरे भारत में फ्री ट्रैवल, जानें कैसे

नमो भारत ट्रेन का किराया (Namo Bharat Train Ticket Price)

Namo Bharat Train

इस ट्रेन से स्टैंडर्ड व दूसरा प्रीमियम कोच है। इसलिए दोनों कोच का किराया अलग-अलग है। स्टैंडर्ड कोच के मुकाबले प्रीमियम कोच का किराया डबल है। इसलिए अगर आपको हर दिन इस ट्रेन से यात्रा करना है, तो आप स्टैंडर्ड कोच में टिकट बुक कर सकते हैं। (इस तरह से करें कंफर्म टिकट बुक)

  • स्टैंडर्ड कोच में में साहिबाबाद से गाजियाबाद व गुलधर के लिए किराया 30 रुपये हैं, लेकिन अगर आप प्रीमियम कोच में सफर करते हैं, तो आपको इस रूट के लिए 60 रुपये देने होंगे।
  • इसी तरह स्टैंडर्ड कोच में दुहाई के लिए 40 रुपये और प्रीमियम कोच में 80 रुपये देने होंगे।
  • दुहाई डिपो के लिए किराया 10 रुपये और ज्यादा है, स्टैंडर्ड कोच में दुहाई डिपो के लिए 50 रुपये देने होंगे और प्रीमियम कोच में सफर करने पर 100 रुपये देने होंगे।
  • स्टैंडर्ड कोच मुरादनगर के लिए 60 और प्रीमियम कोच में 120 रुपये देने होंगे।
  • स्टैंडर्ड कोच मोदीनगर साउथ के लिए 80 रुपये और प्रीमियम कोच के लिए 160 रुपये हैं।
  • इसके साथ ही, मोदीनगर साउथ के लिए 90 रुपये और र प्रीमियम कोच में 180 रुपये देने होंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP