होली आने वाली है और इसके लिए आपने ऑफिस से छुट्टी भी मांग ली होगी। लेकिन क्या आपको ट्रेन में टिकट मिली? नहीं मिली होगी, क्योंकि अभी से ट्रेन की सभी सीटें फुल हो गई होंगी या वेटिंग में आ रही होंगी। अब आप क्या करेंगे? अगर आप भी टिकट नहीं मिलने की वजह से परेशान हैं, तो इसकी चिंता छोड़ दें।
क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं। इन टिप्स से आपको कंफर्म सीट भी मिल जाएगी।
अगर आप केवल भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करते हैं, तो हो सकता है कि आपको टिकट न मिले। इसलिए आप अन्य एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन एप्स के जरिए आपको आसानी से टिकट मिल जाएगी। दरअसल, कई बार भारतीय रेल की अधिकारी वेबसाइट के मुकाबले अन्य एप्स में सीटें मिल जाती हैं। (रेलवे के ये पांच नियम आपके बहुत आ सकते हैं काम)
कन्फर्म ट्रेन टिकट लेने का ये सबसे अच्छी तरीका है। लेकिन ध्यान रखें कि अन्य एप से टिकट बुक करना थोड़ा महंगा होता है। जैसे जो टिकट आपको भारतीय रेल की वेबसाइट पर 1000 रुपये में मिलेगी, वही टिकट आपको अन्य एप्स पर 1100 या 1200 रुपये में मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- इस ट्रेन की टिकट के साथ कर सकते हैं पूरे भारत में फ्री ट्रैवल, जानें कैसे
ये तो आप भी जानते होंगे कि भारतीय रेल की अधिकारिक वेबसाइट रात 11:45 PM से 00:20 AM तक बंद रहती है। ऐसे में इस समय आप टिकट बुक नहीं कर पाएंगे। लेकिन 2 बजने के तुरंत बाद आप ट्रेन की टिकट बुक कर सकते हैं।
इस समय आपके फोन का इंटरनेट स्पीड अच्छा होना चाहिए। क्योंकि इस समय टिकट मिलने के ज्यादा चांस होते हैं। क्योंकि वेबसाइट को अपडेट किया जाता है, तो हो सकता है कि आपको कंफर्म टिकट मिल जाए।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- क्या है मेरी सहेली योजना, जिसमें महिलाओं को मिलती हैं कई सुविधाएं
अगर आपको ट्रेन में टिकट नहीं मिल रही है, तो आप होली से एक दिन पहले तक इंतजार कर सकते हैं। क्योंकि होली से एक दिन पहले आप तत्काल टिकट बुक करा सकते हैं। तत्काल टिकट यात्रा की तारीख से एक दिन पहले बुक किया जाता है। (इन मोस्ट लक्ज़ीरियस ट्रेन में तय करें सफर)
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।