परिणीति चोपड़ा को हाल ही में 'फ्रेंड ऑफ ऑस्ट्रेलिया' अपॉइंट किया गया है। वैसे खूबसूरत परिणीति चोपड़ा अक्सर अपने सेट्स से तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बिताए अपने हॉलीडे की शानदार तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में परिणीति कुदरती दुनिया के हसीन नजारों के बीच एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
आइए एक नजर डालें ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत डेस्टिनेशन्स पर, जहां परिणीति घूमकर आईं ताकि इनसे प्रेरित होकर आप भी अपना इन समर्स में अपना ऑस्ट्रेलिया टूर प्लान कर लें-
ग्रेट बैरियर रीफ की रंग-रंगीली दुनिया
ऑस्ट्रेलिया का बहुचर्चित ग्रेट बैरियर रीफ, जो यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शुमार है और धरती के सबसे बड़े लिविंग स्ट्रक्चर्स में से एक है, में परिणीति खूबसूरत नजारों के बीच डाइविंग का मजा उठाती नजर आईं। अंडरवॉटर दुनिया अपने आप में काफी रंग-रंगीली और अनूठी होती है और अपनी डाइव में परिणीति ने इन सभी चीजों का काफी मजा उठाया। परिणीति का कहना था, 'ऑस्ट्रेलिया के आसपास घूमने में मुझे काफी मजा आया। मैं इससे पहले भी यहां घूमने आई हूं और हर बार की तरह इस बार भी मुझे यहां की सैर करने में खूब मजा आया। यहां के डेस्टिनेशन्स और लोगों के साथ मैं एक कनेक्ट फील करती हूं और यहां घूमना मुझे बहुत रास आता है। अब तक मैं क्वीन्सलैंड, नॉर्थन टेरिटरी, विक्टोरिया और न्यू साउथ वेल्स के इलाके घूम चुकी हूं। ऑस्ट्रेलिया की कुजीन, वाइन, नेचुरल सीनरी, एक्साइटिंग वाइल्डलाइफ, अंडरवॉटर एक्सपीरियंस, ये सबकुछ इसे एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन बनाता है। मुझे इस बात की खुशी होगी कि मेरे इस बेहतरीन तजुर्बे से इंस्पायर होकर लोग यहां घूमने आएं।'
परिणीति ने डाइविंग की तस्वीर इंस्टाग्राम पर डालने के साथ एक कैप्शन भी लिखा, 'डाइविंग के इतने हसीन नजारों का मजा उठाते हुए मुझे और भी खूबसूरत नजारे देखने की इच्छा हो रही है। गौरतलब है कि परिणीति ग्रेट बैरियर रीफ में दूसरी बार डाइविंग का लुत्फ उठा रही थीं और उनका तजुर्बा इतना बेहतरीन था कि वह उसे शब्दों में बयां भी नहीं कर पा रही थीं। ग्रेट बैरियर रीफ में 3000 से भी ज्यादा कोरल रीफ्स हैं और यहां 600 से ज्यादा कॉन्टिनेंटल आइलैंड्स हैं।
बॉन्डी बीच के नजारे हैं दिलचस्प
सिडनी के बॉन्डी बीच पर आप समंदर की लहरों के बीच खुद को तरोताजा महसूस करा सकती हैं। सिडनी के रॉयल बोटेनिक गार्डन, शैली बीच और न्यू साउथ वेल्स की आर्ट गैलरी को विजिट करना ना भूलें।
मेलबर्न में परिणीति की मस्ती
मेलबर्न इस मायने में दिलचस्प है कि यहां हर सैलानी को अपनी मनपसंद चीजों का मजा उठाने का मौका मिल जाता है। लोकल और इंटरनेशनल आर्ट, मल्टीकल्चरल डाइनिंग, ऑस्ट्रेलियन हिस्ट्री और खूबसूरत नाइट लाइफ का यहां मजा उठा सकती हैं। वैसे परीणीति ने विक्टोरिया और ब्लू माउंटेन्स के दिलचस्प नजारों के बीच भी खूब एंजॉय किया।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों