हरिद्वार की इन छिपी हुई जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान, जन्नत से कम नहीं है यहां का नजारा

Haridwar famous places: भारत में ऐसे कई लोग है, जो साल में एक बार हरिद्वार घूमने जरूर जाते हैं, लेकिन आज तक उन्हें हरिद्वार में छिपे हुई कुछ फेमस जगहों के बारे में नहीं पता है। 

 

haridwar FAMOUS hidden places for traveller

देशभर में प्रसिद्ध हरिद्वार, एक ऐसा पूजनीय स्थल है जहां हर साल सैकड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। हालांकि, खास बात यह है कि यहां के खूबसूरत नजारे देखने के लिए सिर्फ श्रद्धालु ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। लेकिन बहुत कम लोग है जो हरिद्वार में छिपे हुए कुछ फेमस प्लेसिस के बारे में जानते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरिद्वार में छिपी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।

पत्थरों की शानदारी नक्काशी देखने जाएं (Places To Visit in Haridwar In One Day)

Places To Visit in Haridwar In One Day

बहुत कम लोग हैं, जो पवन धाम के बारे में जानते हैं। यह जगह अपने शानदार वास्तुकला के लिए जानती है। अगर आप हरिद्वार में घूमने के लिए किसी खास जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। यह जगह भागीरथी नगर में स्थित है। यहां आपको कांच और कीमती पत्थरों और रत्नों सजी मूर्तियों को देखने का मौका मिलेगी। (जरूर जाएं इन 6 मंदिरों में दर्शन करने)

कहां स्थित है यह जगह- हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 5 किमी की दूरी पर पवन धाम स्थित है।

इसे भी पढ़ें- ईश्वर की भक्ति में लीन होना है, तो जरूर जाएं उत्तराखंड के हरिद्वार

हरिद्वार में लें सफारी का मजा (Chilla Wildlife Sanctuary)

Chilla Wildlife SanctuaryS

यहां आपको जीप सफारी और हाथी की सवारी करने का मौका मिलेगा। हरिद्वार शहर से केवल 3.4 किमी की दूरी पर स्थित यह जगह मोर, बाघ, हाथी और सूअर जैसे कई जंगली जानवरों की प्रजातियों से घिरा हुआ है। यहां एक वन विश्राम गृह भी है, जहां पर्यटक आराम कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-हरिद्धार जाने पर इन प्रसिद्ध मंदिरों के जरूर करें दर्शन, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी

शॉपिंग के लिए सबस अच्छी जगह

HARIDWAR PLACES

अगर हरिद्वार गए हैं और शॉपिंग के लिए अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो बड़ा बाजार से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती। यहां आपको एक से एक धार्मिक सामग्री खरीदने का मौका मिलेगा। यहां रुद्राक्ष के बीज से लेकर, हस्तशिल्प और विभिन्न प्रकार की कपड़े आपको इस मार्केट में मिलेंगे। यहां आप यहां कुछ सुंदर स्मृति चिन्ह भी खरीद सकते हैं। हरिद्वार से यह जगह 1.3 किमी की दूरी पर स्थित है।

इनके अलावा आप भूमा निकेतन मंदिर, भीमागोड़ा टैंक, अद्भुत मंदिर और दूधाधारी बर्फानी मंदिर देखने जा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP