देशभर में प्रसिद्ध हरिद्वार, एक ऐसा पूजनीय स्थल है जहां हर साल सैकड़ों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। हालांकि, खास बात यह है कि यहां के खूबसूरत नजारे देखने के लिए सिर्फ श्रद्धालु ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक आते हैं। लेकिन बहुत कम लोग है जो हरिद्वार में छिपे हुए कुछ फेमस प्लेसिस के बारे में जानते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको हरिद्वार में छिपी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको एक बार जरूर जाना चाहिए।
बहुत कम लोग हैं, जो पवन धाम के बारे में जानते हैं। यह जगह अपने शानदार वास्तुकला के लिए जानती है। अगर आप हरिद्वार में घूमने के लिए किसी खास जगह की तलाश कर रहे हैं, तो आपको एक बार यहां जरूर जाना चाहिए। यह जगह भागीरथी नगर में स्थित है। यहां आपको कांच और कीमती पत्थरों और रत्नों सजी मूर्तियों को देखने का मौका मिलेगी। (जरूर जाएं इन 6 मंदिरों में दर्शन करने)
कहां स्थित है यह जगह- हरिद्वार रेलवे स्टेशन से 5 किमी की दूरी पर पवन धाम स्थित है।
इसे भी पढ़ें- ईश्वर की भक्ति में लीन होना है, तो जरूर जाएं उत्तराखंड के हरिद्वार
यहां आपको जीप सफारी और हाथी की सवारी करने का मौका मिलेगा। हरिद्वार शहर से केवल 3.4 किमी की दूरी पर स्थित यह जगह मोर, बाघ, हाथी और सूअर जैसे कई जंगली जानवरों की प्रजातियों से घिरा हुआ है। यहां एक वन विश्राम गृह भी है, जहां पर्यटक आराम कर सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- हरिद्धार जाने पर इन प्रसिद्ध मंदिरों के जरूर करें दर्शन, सभी मनोकामनाएं होंगी पूरी
अगर हरिद्वार गए हैं और शॉपिंग के लिए अच्छी जगह ढूंढ रहे हैं, तो बड़ा बाजार से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती। यहां आपको एक से एक धार्मिक सामग्री खरीदने का मौका मिलेगा। यहां रुद्राक्ष के बीज से लेकर, हस्तशिल्प और विभिन्न प्रकार की कपड़े आपको इस मार्केट में मिलेंगे। यहां आप यहां कुछ सुंदर स्मृति चिन्ह भी खरीद सकते हैं। हरिद्वार से यह जगह 1.3 किमी की दूरी पर स्थित है।
इनके अलावा आप भूमा निकेतन मंदिर, भीमागोड़ा टैंक, अद्भुत मंदिर और दूधाधारी बर्फानी मंदिर देखने जा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।