
हिंदू धर्म में कई सारे अनुष्ठान ऐसे होते हैं, जिन्हें जरूर किया जाता है। राम मंदिर का भव्य ध्वजारोहण 25 नवंबर दिन मंगलवार को हो रहा है। इस मंदिर के निर्माण का भक्तों का काफी दिनों से इंतजार था, जो अब पूरा होने वाला है। इस अनुष्ठान से पहले राम मंदिर में बड़े स्तर पर कलश यात्रा भी की जाएगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कलश यात्रा सबसे ज्यादा शुभ मानी जाती है। ऐसे में पंडित जन्मेश द्विवेदी जी से जानते हैं कलश यात्रा का महत्व क्या होता है? साथ ही इसे राम मंदिर में क्यों रखा गया है। इसके बारे में भी विस्तार से बताते हैं।

इसे भी पढ़ें: किस शुभ मुहूर्त में होगा राम मंदिर का भव्य ध्वजारोहण? जानें कौन-कौन से होंगे अनुष्ठान
राम मंदिर में ध्वजारोहण जैसे कार्यक्रम किया जा रहा है। ऐसे में वहां पर कलश यात्रा का आयोजन भी किया गया है। ऐसा इसलिए ताकि भगवान राम के इस मंदिर में हर देवी-देवता का आशीर्वाद बना रहे। वहां पर पंच तत्वों को स्थापित किया जाए, ताकि मंदिर की सकारात्मकता बनी रहे।

इसे भी पढ़ें: राम मंदिर में हो रहा है ध्वजारोहण तो क्या घर पर लगा सकते हैं श्री राम का झंडा, जानें पंडित जी से
राम मंदिर के इस भव्य आयोजन के कार्यक्रम और अनुष्ठान चल रहे हैं। 25 नवंबर को वहां पर ध्वजारोहण किया जाएगा, जिससे मंदिर की भव्यता और ज्यादा बढ़ जाएगी।
इसे भी पढ़ें: नहीं हो पा रहे हैं राम मंदिर ध्वजारोहण उत्सव में शामिल तो घर पर ऐसे करें श्री राम एवं माता सीता की पूजा
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।