
मंगल-गुरु त्रिकोण योग आज सिंह राशि की महिलाओं के जीवन में आत्म प्रेरणा और व्यावहारिक समझ का संगम लेकर आया है। यह दिन छोटे-छोटे निर्णयों से बड़ी दिशा बदलने का है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है सिंह राशि का आज का राशिफल?
सिंह राशि की महिलाएं आज रिश्तों को लेकर व्यस्त रहेंगी। विवाहित महिलाओं के लिए यह दिन आपसी बातचीत में नया मोड़ ला सकता है, खासकर किसी पुराने मतभेद का समाधान संभव है। जीवनसाथी से जुड़ा कोई फैसला आपको संतुलन की ओर ले जाएगा। अविवाहित महिलाओं के लिए मंगल-गुरु त्रिकोण योग अचानक किसी परिचित या सहकर्मी के ज़रिए दिलचस्प परिचय ला सकता है। परिवार में किसी प्रिय व्यक्ति की सलाह आपके निर्णय को नई दिशा देगी।
उपाय: घर के उत्तर-पूर्व दिशा में गुलाब या चमेली का फूल रखें और शाम को कपूर जलाकर पूरे घर में घुमाएं।
सिंह राशि की महिलाओं के लिए कार्यक्षेत्र आज कई संभावनाओं से भरा रहेगा। जो महिलाएं नौकरी की तलाश में हैं, उन्हें किसी पुराने आवेदन या इंटरव्यू से सकारात्मक उत्तर मिल सकता है। जो पहले से कार्यरत हैं, वे अपनी राय से टीम या प्रोजेक्ट की दिशा बदल सकती हैं। व्यवसाय से जुड़ी महिलाओं को आज क्लाइंट से जुड़ी कोई अड़चन दूर होगी, जिससे आत्मविश्वास बढ़ेगा। मंगल-गुरु त्रिकोण योग काम में नए सहयोग और योजना की शुरुआत करवा सकता है।
उपाय: कार्यस्थल पर पीले फूल रखें और दिन की शुरुआत में गुरुवार का मंत्र “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” तीन बार उच्चारित करें।

सिंह राशि की महिलाओं के लिए आज का दिन खर्च और आय दोनों के लिहाज से सक्रिय रहेगा। घर की किसी जरूरत पर खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन साथ ही कोई पुराना बकाया धन मिलने के संकेत हैं। निवेश को लेकर जल्दबाजी न करें। मंगल-गुरु त्रिकोण योग यह संकेत दे रहा है कि पैसों से जुड़ा कोई छोटा निर्णय आने वाले दिनों में बड़ा असर डाल सकता है। आज अपने बजट का पुनर्मूल्यांकन करें और अनावश्यक खर्चों पर अंकुश रखें।
उपाय: आज चने की दाल और गुड़ दान करें और घर में केसर का तिलक लगाएं।
सिंह राशि की महिलाओं को आज रक्तचाप से जुड़ी परेशानी हो सकती है। कार्यभार या पारिवारिक तनाव के कारण सिर भारी लग सकता है या चक्कर आने जैसी स्थिति बन सकती है। दिन में नमक की मात्रा कम रखें और पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं। पपीता, केला और सब्जियों का सूप आहार में शामिल करें। चाय-कॉफी या अत्यधिक मसालेदार भोजन से परहेज करें।
उपाय: सुबह तांबे के लोटे में जल भरकर सूर्य को अर्पित करें और “ॐ सूर्याय नमः” का जप करें।
यह दैनिक राशिफल आपकी चंद्र राशि पर आधारित है और यह चंद्रमा के नक्षत्र तथा राशि में होने वाले गोचर के सूक्ष्म विश्लेषण से तैयार किया गया है। यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।