नॉर्थ ईस्ट टूरिस्ट अलर्ट.! ये हैं वो चर्चित जगहें जहां अभी जाना सेफ नहीं, पूरी एडवाइजरी यहां पढ़ें

North East Travel Advisory: नॉर्थ ईस्ट देश का एक खूबसूरत हिस्सा है, लेकिन आगामी दिनों में घूमने का प्लान बना रही हैं, तो जाने से पहले ये ट्रैवल एडवाइजरी जरूर पढ़ लें। कई जगहों पर भारी बारिश हो रही है।
image

Darjeeling to Kurseong Travel Advisory: नॉर्थ ईस्ट इंडिया देश का एक खूबसूरत और प्रमुख हिस्सा है। देश के इस हिस्से में ऐसी कई शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं, जहां दुनिया भर से पर्यटक घूमने पहुंचते हैं। हाल में ही देश के इस हिस्से में आजादी के 77 साल बाद बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया गया था ताकि पर्यटक भी अच्छे से नॉर्थ ईस्ट घूम सकें। देश के इस हिस्से में स्थित दार्जिलिंग से लेकर कालिंपोंग, गंगटोक, शिलांग, चेरापूंजी या जीरो वैली को एक्सप्लोर करना कई लोगों का सपना होता है। गर्मी या ठंड के मौसम में यहां जाना सही होता है, लेकिन जैसे ही मानसून का दौर शुरू होता है, इन जगहों पर जाना सुरक्षित नहीं माना जाता है। ऐसे में अगर आप भी मानसून में नॉर्थ ईस्ट इंडिया घूमने का प्लान बना रही हैं, तो उससे पहले ये ट्रैवल एडवाइजरी पढ़ लें।

आईएमडी ने जारी किया रेड-ऑरेंज अलर्ट

darjeeling to kurseong flood situation travel advisory

नॉर्थ ईस्ट के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है। पहाड़ी इलाकों में भी इसका असर देखा जाता सकता है। भारी बारिश को देखते हुए आईएमडी ने कई जगहों पर रेड-ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
खबरों के अनुसार आगामी कुछ दिनों में नॉर्थ ईस्ट की कुछ जगहों पर 72 मिमी से लेकर 65 मिमी से अधिक बारिश होने की संभावना है। बीते दिनों हुई भारी बारिश में कई जगहों से लैंडस्लाइड की घटना भी सामने आई है।

दार्जिलिंग जाना अभी सुरक्षित नहीं

अगर आप मानसून में दार्जिलिंग जाने का प्लान बना रही थीं, तो अभी जाना सेफ नहीं है। खबरों के मुताबिक दार्जिलिंग के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर लैंडस्लाइड की खबरें आई हैं।
खबरों के अनुसार भारी बारिश के चलते दार्जिलिंग में कम से कम दो लोगों की जान चली गई हैं। भारी बारिश के चलते कई पर्यटक भी फंसे हुए हैं। ऐसे में अगले कुछ दिनों तक दार्जिलिंग घूमने का प्लान ड्रॉप कर सकती हैं।

कुर्सियांग में भी अलर्ट

darjeeling travel advisory

नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरत और लोकप्रिय जगहों की बात होती है, तो दार्जिलिंग के अलावा, कुर्सियांग भी कई पर्यटक घूमना पसंद करते हैं, लेकिन भारी बारिश के चलते अभी यहां जाना सुरक्षित नहीं है। कुर्सियांग आने वाले पर्यटकों के लिए भी आईएमडी अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में यहां 47 मिमी बारिश हुई है।

इसे भी पढ़ें:अगस्त का महीना खुशियों भरा सफर! परिवार संग करें देश के इन खूबसूरत डेस्टिनेशन्स की सैर

इन जगहों पर भारी बारिश हुई है

darjeeling to kurseong monsoon travel advisory

मौसम विभाग (आईएमडी) और अन्य खबरों के अनुसार पिछले 24 घंटों में नॉर्थ ईस्ट की कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। जैसे-

  • दार्जिलिंग में 42.4 मिमी
  • कुर्सियांग में 47 मिमी
  • मिरिक में 70 मिमी
  • सिलीगुड़ी में 64 मिमी
  • ऐसे में इन जगहों पर आगामी कुछ दिनों के लिए घूमने जाना सेफ नहीं है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik,thedarjeelingchronicle

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP