herzindagi
noida to mathura vrindavan 2 days travel guide in diwali 2024

दिवाली की छुट्टियों में नोएडा के आस-पास घूमना है अच्छी जगह, तो बना लें 2 दिन का ट्रिप प्लान

नोएडा से कम बजट मे 2 दिनों का ट्रिप प्लान किया जा सकता है। अगर आप दिवाली के बाद किसी 2 और 3 तारीख को कहीं घूमना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा।
Editorial
Updated:- 2024-10-24, 13:17 IST

दिवाली पर इस बार लोगों को लंबी छुट्टियां मिलने वाली है। 31 अक्टूबर गुरुवार के दिन देश में दिवाली का पर्व मनाया जाएगा। इसके बाद 2 और 3 नवंबर को गोवर्धन पूजा और भाई दूज है। ऐसे में लोगों को केवल 31 अक्टूबर के बाद 1 नवंबर के दिन ही छुट्टी लेनी होगी, जिसके बाद उनके पास लगातार 4 दिनों की छुट्टी होगी। इसी वजह से लोग अब 31 को दिवाली का पर्व मनाने के बाद कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं। वह 2 दिन के लिए कहीं घूमने जाना चाहते हैं।

अगर आप नोएडा से कहीं घूमने के लिए 2 दिन का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आप मथुरा-वृंदावन जाने का प्लान कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको नोएडा से मथुरा-वृंदावन के 2 दिनों का ट्रिप प्लान बताएंगे।

नोएडा से मथुरा-वृंदावन कैसे जाएं?

noida to mathura vrindavan 2 days travel guide in diwali 2024

  • अगर आप मात्र 10 हजार में 2 दिन का ट्रिप प्लान करना चाह रहे हैं, तो यह जरूरी है कि आप सबसे पहले मथुरा-वृंदावन पहुंचने के लिए बजट में साधन का चयन करें।
  • कम बजट में यात्रा करने के लिए आप ट्रेन या बस से यात्रा की शुरुआत कर सकते हैं। आपको नोएडा से मथुरा-वृंदावन के लिए बस मिल जाएगी। अगर आप ऐसी बस में सफर करते हैं, तो प्रति व्यक्ति खर्च 700 से 800 रुपये तक आएगा। इस तरह प्रति व्यक्ति आने-जाने का खर्च 1600 रुपये होगा।
  • अगर आप नॉन ऐसी बस में सफर करेंगे, तो प्रति व्यक्ति आने-जाने का खर्च 800 रुपये तक आएगा। क्योंकि नोएडा से एक तरफ के लिए बस टिकट पर 400 रुपये देने होंगे।
  • इसके अलावा आप ट्रेन से भी यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए आपको पहले नोएडा से दिल्ली जाना होगा। दिल्ली से मथुरा के लिए आपको सीधी ट्रेन मिलेगी, आप स्लीपर कोच में मात्र 250 से 300 रुपये में मथुरा पहुंच जाएंगे। इस तरह ट्रेन से आने-जाने का खर्च प्रति व्यक्ति 600 रुपये तक आएगा।

इसे भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में पार्टनर के साथ घूमने के लिए अच्छे हैं ये शहर, 5 दिनों का ट्रिप कर सकते हैं प्लान

मथुरा-वृंदावन में कहां गुजारे रात

mathura vrindavan 2 days travel guide in diwali 2024

अगर आप पूरे परिवार के साथ यात्रा कर रहे हैं, फिर तो आपको आश्रम में रात गुजारने का प्लान करना चाहिए। मथुरा-वृंदावन में ऐसे कई आश्रम है, जो फ्री में रात गुजारने का मौका देता है। इसके अलावा आप 500 रुपये देकर भी रात गुजार सकते हैं। अगर आप 2 लोग साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आप होटल ले सकते हैं। एक रात के लिए होटल आपको 1200 से 1500 रुपये में मिल जाएगा।

यह विडियो भी देखें

इस तरह एक रात के लिए आपको ज्यादा खर्च नहीं करना होगा। आप 2 नवंबर की सुबह मथुरा पहुंच जाएं, इसके बाद पूरे दिन घूमने के बाद रात होटल या आश्रमें गुजारें। इसके बाद 3 तारीख को पूरे दिन घूमने के बाद शाम को वापस नोएडा के लिए ट्रेन या बस ले लें। इससे आपको 1 ही रात के लिए होटल पर खर्च करना पड़ेगा।  मथुरा में घूमने के लिए अच्छी जगह आपको बहुत मिलेंगी।

इसे भी पढ़ें- मथुरा-वृंदावन से वापस आते हुए इन 3 जगहों पर घूमने जरूर जाएं, यादगार हो जाएगा ट्रिप

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।