herzindagi
new fraud in delhi metro stay alert during entry and exit

दिल्ली मेट्रो में नया फर्जीवाड़ा, एंट्री और एग्जिट के समय रहें सतर्क

हर दिन लाखों लोग दिल्ली मेट्रो से सफर करते हैं और दिल्ली-एनसीआर की जान मेट्रो है। हालांकि, मेट्रो में काफी भीड़भाड़ रहती है, जिसका फायदा स्कैमर्स काफी उठाते हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-03-20, 17:02 IST

दिल्ली-एनसीआर की जान है मेट्रो, जिसकी वजह से सफर करना आसान और सुविधाजनक बन जाता है। हर दिन लाखों लोग मेट्रो से सफर करते हैं, जिससे यह रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई है। लेकिन, जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे मेट्रो स्टेशनों पर धोखाधड़ी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में, एक नया फ्रॉड सामने आया है, जहां एंट्री और एग्जिट के दौरान यात्रियों को निशाना बनाया जा रहा है। आज हम इस आर्टिकल में आपको दिल्ली मेट्रो में हो रहे नए घोटालों के बारे में बताने जा रहे हैं, ये ठग कैसे काम करते हैं और मेट्रो में सफर के दौरान खुद को सुरक्षित रखने के लिए कौन-कौन से कदम उठाने चाहिए, इसके बारे में भी बताएंगे। 

दिल्ली मेट्रो में नई धोखाधड़ी 

दिल्ली मेट्रो में रोजाना लाखों यात्री सफर करते हैं और बढ़ती भीड़ की वजह से चोरी और ठगी के मामले सामने आते रहते हैं। स्कैमर्स अब यात्रियों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं, खासकर भीड़भाड़ वाली जगह पर वे लोगों को निशाना बना रहे हैं। 

Card Swapping Scam

know about delhi metro rules

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक यात्री मेट्रो के ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट से एंट्री ले रहा था। जैसे ही उसने अपना मेट्रो कार्ड स्कैन किया, उसके पीछे खड़ा एक शख्स बिना अपना कार्ड लगाए ही गेट पार कर गया। अगर कोई दूसरा इंसान आपके कार्ड के साथ एंट्री लेता है, तो आपका मेट्रो कार्ड ब्लॉक हो सकता है। इसके बाद, एग्जिट गेट पर आपका मेट्रो कार्ड काम नहीं करेगा, जिससे आपको पेरशानी हो सकती है। ऐसे में यात्री को अतिरिक्त जुर्माना भरना पड़ सकता है। 

इसे भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो में हर दिन कितने लोग करते हैं सफर, पिछले कुछ महीनों की रिपोर्ट देखें यहां

कैसे होती है धोखाधड़ी?

आमतौर पर दिल्ली मेट्रो में स्टाफ और आम यात्रियों के एंट्री-एग्जिट गेट अलग-अलग होते हैं। कुछ लोग खुद को मेट्रो स्टाफ बताकर आम यात्रियों के साथ यह स्कैम करते हैं। 

सुरक्षित रहने के लिए क्या करें?

एंट्री-एग्जिट के दौरान पीछे से किसी को बिना कार्ड लगाए आने न दें। अगर कोई इंसान जबरदस्ती आपके साथ गेट पार करता है, तो तुरंत मेट्रो स्टाफ को सूचित करें। 

यह विडियो भी देखें

दिल्ली मेट्रो में टिकट काउंटर पर भी हो सकता है स्कैम

दिल्ली मेट्रो में यात्रियों के साथ केवल प्लेटफॉर्म या अंदर ही नहीं, बल्कि टिकट काउंटर पर भी धोखाधड़ी हो सकती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक यात्री टिकट खरीदता है और उसे पैसे लौटाए जाते हैं। 

कैसे होती है धोखाधड़ी?

AFC gate without ticket in Delhi Metro

अगर यात्री टिकट डिस्ट्रीब्यूटर को बड़ा नोट देता है, तो वह पैसे काटकर जब पैसे वापस करता है, तो कुछ रकम को छिपा लेता है। अगर यात्री तुरंत ध्यान नहीं देता है, तो उसे कम पैसे मिलने का पता भी नहीं चल सकता है। लेकिन, वायरल वीडियो में यात्री फौरन स्कैम को पकड़ लेता है। हालांकि, यह वीडियो सच था इसकी पुष्टि करना मुश्किल है, लेकिन ऐसे मामलों को पूरी तरह से नकारा नहीं जा सकता है। 

कैसे बचें?

  • टिकट काउंटर पर पैसे देते और लेते समय ध्यान से गिनती करें। 
  • अगर कोई गड़बड़ लगे, तो तुरंत मेट्रो अधिकारी से शिकायत करें।
  • कोशिश करें कि कैश लेन-देन की जगह डिजिटल पेमेंट करें। 

दिल्ली मेट्रो में इन यात्रियों को बनाया जाता है निशाना 

दिल्ली मेट्रो में अक्सर भारी भीड़ रहती है और इसी का फायदा उठाकर धोखाधड़ी करने वाले लोग यात्रियों को ठगने की कोशिश करते हैं। आमतौर पर, स्कैमर्स बच्चों के साथ यात्रा करने वाले पैरेंट्स के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करते हैं और मौका देखकर चोरी या दूसरे फ्रॉड को अंजाम देते हैं। 

इसे भी पढ़ें- Delhi Metro Rule: जानें, दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय अपने साथ ले जा सकते हैं कितना वजन और क्या है इसके पीछे की खास वजह

बिना टिकट एंट्री या एग्जिट करने पर लगता है जुर्माना

दिल्ली मेट्रो में सफर के लिए वैध टिकट या मेट्रो कार्ड होना अनिवार्य है। यदि कोई यात्री ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन (AFC) गेट से कूदकर या नीचे से जाने की कोशिश करता है, तो उसे नियमों के अनुसार 50 रुपये का जुर्माना भरना होगा। 

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - herzindagi, jagran 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।