
दिल्ली मेट्रो सिर्फ एक ट्रांसपोर्ट सिस्टम नहीं है, बल्कि यह राजधानी की असली "लाइफलाइन" है। रोजाना लाखों लोग इससे सफर करते हैं और इतनी भीड़-भाड़ में क्या-क्या नहीं देखने को मिल जाता, कभी कोई अचानक डांस करने लगता है, तो कभी फनी अनाउंसमेंट से सभी की हंसी छूट जाती है। वहीं कुछ लोग मेट्रो को अपनी मॉडलिंग रैंप समझ लेते हैं और वीडियो बनाते-बनाते पूरे सोशल मीडिया पर छा जाते हैं।
यही वजह है कि दिल्ली मेट्रो में होने वाली हर छोटी-बड़ी अजीब-गजब हरकतें मोबाइल कैमरे में कैद होकर रोज नए-नए वायरल वीडियो बन जाते हैं। कुछ वीडियो इतने मज़दार होते हैं कि आप चाहे कितनी भी कोशिश कर लें, हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है। लोग इन्हें देखकर पेट पकड़कर हंसने लगते हैं और कमेंट सेक्शन में ताबड़तोड़ मीम बनाने लगते हैं।
चलिए, देखते हैं ऐसे ही कुछ फनी मोमेंट्स, जिनके वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए और जिन्हें देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगी।
View this post on Instagram
कई बार मेट्रो में कोई यूथ म्यूजिक प्ले करता है और अचानक डांस करने लगता है। शुरुआत में लोग चौंकते हैं, लेकिन फिर खुद को रोक नहीं पाते और वीडियो निकालने लगते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कई वीडियो वायरल हैं, जहां कोई बंदा कमर कसकर डांस कर रहा होता है और पीछे की सीट पर बैठे लोग हंसी रोकने की कोशिश कर रहे होते हैं।
View this post on Instagram
दिल्ली मेट्रों का लीडीज कोच बहुत ही इंटरेस्टिंग होता है। इसमें कभी आपको महिलाएं फैशन परेड करते दिख जाएंगी तो कभी एक दूसरे से झगड़ते हुए। कई बार तो इनके झगड़े बेमतलब के और इतने फनी होते हैं कि देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। अब आप इस वीडियो में ही देख लीजिए, कैसे दो औरतें आपस में एक दूसरे से किसी बेमतलब की बात पर लड़ रही हैं और देखते ही देखते उनमें से एक और दूसरी पर मिर्च वाला स्प्रे छिड़क देती है।
View this post on Instagram
कुछ वायरल वीडियो में देखा गया है कि मैट्रों में किसी चीज का विज्ञापन करने के लिए बहुत ही फनी अनाउंसमेंट होती हैं। कुछ दिन पहले ही एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बोला जा रहा था कि आपका अगला स्टेशन एफेल टॉवर है। यह सुनकर पूरा कोच हंसने लगता है और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाता है।
View this post on Instagram
कपल्स के रोमांटिक और मजदार वीडियो भी खूब वायरल होते हैं। कभी कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को हंसाने के लिए एक्टिंग करता दिख जाता है, तो कभी कोई लड़की अपने बॉयफ्रेंड को छेड़ते हुए कैमरे में कैद हो जाती है।
ऐसे में कहा जा सकता है कि दिल्ली मेट्रो सिर्फ यात्रा का साधन नहीं, बल्कि हंसी और मनोरंजन से भरी एक चलती-फिरती कहानी है। हर दिन कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है और लोगों को कुछ देर के लिए ही सही, लेकिन खूब हंसाता है।
अगर आप भी दिल्ली मेट्रो में सफर करती हैं, तो अगली बार सफर करते हुए थोड़ा ध्यान से देखें, क्या पता अगला वायरल वीडियो आपके कोच से ही निकल आए। यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस लेख को शेयर और लाइक जरूरी करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।