नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन लेने जा रही हैं तो पार्किंग का नया नियम जान लें यहां, वरना हो सकती है परेशानी

Delhi Railway Station New Parking olicy: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अगर आपने इन नियमों का पालन नहीं किया, तो अब आपको जुर्माना देना पड़ेगा। अगर आप गाड़ी से अपने रिश्तेदार को छोड़ने जा रहे हैं, तो आपको इन नियमों के बारे में पता होना चाहिए।
new delhi railway station parking new rules 200 rs fine if you wait more than 15 minutes

Parking Fees on New Delhi Railway Station: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आस-पास ट्रैफिक बहुत ज्यादा होता है। यहां से ट्रेन पकड़ने या स्टेशन से बाहर निकलने में यात्रियों को अक्सर लंबे जाम का सामना करना पड़ता है। इसका सबसे बड़ा कारण वह लोग हैं, जो अपने किसी रिश्तेदार को स्टेशन छोड़ने आते हैं या फिर घंटों पहले पहुंचकर ट्रेन का इंतजार करते हैं। इससे स्टेशन के बाहर गाड़ियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। इसी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग को लेकर नए नियम जारी किए गए हैं। अगर आप भी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले हैं, तो इन नियमों की जानकारी जरूर होनी चाहिए।

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का नया नियम? (NewDelhi Railway Station Parking Rules)

  • अगर आप किसी रिश्तेदार को छोड़ने या लेने अपनी गाड़ी से आए हैं, तो आपके पास केवल 8 मिनट का समय होगा। 8 मिनट में अपने साथी को उतारकर आपको वापस जाना होगा। अगर आपने इससे ज्यादा देरी की तो आपको फाइन देना होगा।
  • अगर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आप 15 मिनट अपनी गाड़ी खड़ करेंगे, तो 50 रुपये जुर्माना देना होगा।
  • 15 मिनट से ज्यादा समय तक रुकने पर आपको 200 रुपये जुर्माना भरना होगा।
  • रेलवे स्टेशन के नए नियम के अनुसार, अगर आप अपने किसी साथी को रिसीव करने के लिए रेलवे स्टेशन गए हैं, तो आपको VIP पार्किंग में इंतजार करना होगा। यहां इंतजार करने के लिए आपको फीस देनी होगी।
  • रेलवे स्टेशन पर 2 लेन बनाई जाएगी, जिसमें एक तरफ ड्रॉप और एक तरफ रिसीव करने वाली गाड़ी होगी। जो भी गाड़ी अपनी लेन से बाहर निकलेगी, उसे जुर्माना देना पड़ सकता है।\
new delhi railway station parking new rules 200 rs fine if you wait more than 15 minutes2

इसे भी पढे़ं-ट्रेन टिकट कंफर्म कराने के लिए कोटा लगवा रही हैं तो सावधान हो जाएं, रेलवे की तरफ से पहले फोन आएगा फिर मिलेगी सीट

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पार्किंग का यह नियम कब से लागू होगा? (Parking Rules at Railway Station)

अगर फ्री पार्किंग चाहते हैं, तो इसके लिए भी रेलवे की तरफ से नया नियम लाया गया है। 25 जून से यह नियम लागू होगा। फ्री पार्किंग केवल 8 मिनट के लिए ही हर गाड़ी चालक को मिलेगी। दिल्ली डिवीजन के अधिकारियों के अनुसार इसके लिए एक टेंडर जारी हुआ है। इस टेंडर का उद्देश्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर जाम से मुक्ति पाना है।

new delhi railway station parking new rules 200 rs fine if you wait more than 15 minutesss

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP