मसूरी के बाहर से ही लौटना पड़ सकता है आपको.. बिना टिकट न जाएं घूमने, जानें रजिस्ट्रेशन के लिए स्टेप बाय स्टेप गाइड

Mussoorie Tourist Registration Portal: मसूरी में अब आप कभी भी अपने दोस्तों के साथ प्लान करके छुट्टियां मनाने नहीं जा सकती। अब आपको पूरी प्लानिंग की जरूरत पड़ेगी, क्योंकि प्रशासन द्वारा हर यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी कर दिया गया है।
image

How to Register for Mussoorie Trip:जिस तरह से चार धाम यात्रा पर निकलने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है। ठीक उसी तरह अब मसूरी जाने के लिए भी रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि क्योंकि पिछले कुछ सालों से मसूरी में पर्यटक भर-भर के आ रहे हैं। ऐसे में भीड़ की वजह से लोगों का ट्रिप खराब हो रहा है। लोग घंटों तक सड़कों पर जाम में फंसे रहते हैं। यही कारण है कि अब प्रशासन द्वारा एक नया कदम उठाया है। इससे हिल स्टेशन पर भीड़ तो कम होगी ही, साथ में सफाई और पहाड़ी जगहों का ख्याल रखने में मदद मिलेगी।

मसूरी के लिए रजिस्ट्रेशन कहां से होगा? (Mussoorie Trip Registration Guide)

  • 1 अगस्त यानी आज से मसूरी पहुंचने से पहले हर पर्यटक को उत्तराखंड पर्यटन विभाग के पोर्टल पर अपनी जानकारी भरनी जरूरी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन में आपको अपने बारे में डिटेल्स भरेंगे। अगर आप अपनी गाड़ी से आ रहे हैं, तो आपको गाड़ी नंबर भी देना होगा।
  • इसके लिए सबसे पहले आप Mussoorie Registration Website-registrationandtouristcare.uk.gov.in की ऑफिशियल साइट पर जाएं।
  • यहां आपको सबसे पहले मोबाइल नंबर डालना होगा और नीचे दिया हुआ कैप्चा भरना होगा।
  • कैप्चा भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें। अब आपके नंंबर पर ओटीपी आएगा।

mussoorie registration website know step by step guide1

  • अब 6 नंबर का ओटीपी आपके नंबर पर आएगा, इसे भरें और सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आ जाएगा।
  • तस्वीर में नजर आ रही सभी डिटेल्स, जैसे नाम, सरनेम, एड्रेस, कितने लोग जा रहे हैं साथ, मोबाइल नंबर और होटल की डिटेल्स भरनी होगी। प्रॉपर्टी में आपको होटल का नाम डालना होगा।
  • यह सभी डिटेल्स भरने के बाद आपको सेव प्रोफाइल पर क्लिक करना है। इसके बाद आपकी डिटेल्स प्रशासन तक पहुंच चुकी हैं।
  • अब आपके सामने एक पास खुल जाएगा, जब आप मसूरी जाएंगे, तो इसे दिखाना पड़ेगा।
  • पहाड़ों पर घूमने का प्लानइस समय हजारों लोग बना रहे हैं, इसलिए उन्हें इन बातों का अब ध्यान रखना होगा।
How to Register for Mussoorie Trip

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP