महाकुंभ में अभी तक भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है और अब इसके समापन का समय भी नजदीक आ रहा है। महाकुंभ 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर संपन्न हो जाएगा, इसलिए श्रद्धालु किसी भी तरह से 26 फरवरी से पहले संगम में पुण्य स्नान करना चाहते हैं। प्रयागराज और उसके आसपास ट्रेन, बसें और सड़कें श्रद्धालुओं से भरी पड़ी हैं, जिससे हर ओर भीड़ का ही नज़ारा देखने को मिल रहा है।
जबकि अभी 26 फरवरी आने में कुछ समय बाकी है, ऐसे में अंतिम दिन महाकुंभ का माहौल कैसा होगा, इसकी कल्पना आप लगा ही सकते हैं। महाशिवरात्रि के दिन स्नान की महत्ता को देखते हुए श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाने जरूर जाएंगे, जिससे प्रयागराज में भीड़ का दबाव और अधिक बढ़ सकता है। इसलिए इसके लिए नया प्लान लाया गया है। अगर आप इस समय यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो प्रशासन का नया प्लान जान लें।
महाशिवरात्रि के लिए महाकुंभ का नया प्लान
- जिला प्रशासन और पुलिस ने उत्तर रेलवे के अधिकारियों के साथ मिलकर यह नया प्लान तैयार किया है, ताकी सभी का सहयोग मिल सके।
- प्रशासन और पुलिस की बैठक में बीते दिनों तय किया गया है कि जो यात्री प्रयागराज, अयोध्या और बिहार जा रहे हैं, उन्हें वाराणसी जंक्शन पर अलग-अलग होल्डिंग एरिया में इकट्ठा होना होगा। इसके साथ फुट ओवर ब्रिज वरवे होंगे, ताकी धक्का मुक्की न हो और ब्रिज पर भीड़ न बढ़े। वाराणसी जंक्शन और कैंट रेलवे स्टेशन पर होल्डिंग एरिया बढ़ाने का फैसला किया गया है।
- भीड़ एक जगह पर ज्यादा इकट्ठा न हो, इसलिए अलग-अलग रूट के यात्रियों के लिए अलग होल्डिंग एरिया की सुविधा रहेगी। रिजर्व टिकट वाले यात्रियों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि उन्हें यात्रा में परेशानी न हो।
- महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए अलग होल्डिंग एरिया होंगे, इसके अलावा दूसरे रूट पर जाने वाले लोगों के लिए अलग एरिया बनेंगे। ऐसा करने से भीड़ को सड़क से ही उनके प्लेटफॉर्म पर सीधा भेजने की तैयारी रहेगी।महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनोंके चलाने के बाद भी भीड़ ज्यादा है, इसलिए लोगों को यात्रा में परेशानी हो सकती है। इसलिए यह फैसला लिया गया है।
- प्लेटफॉर्म पर भीड़ भाड़ को रोकने के लिए, जिन लोगों की ट्रेन लेट है या घंटों बाद है उन्हें होल्डिंग एरिया में रुकना होगा।
- स्टेशनों पर अनाउंसमेंट के साथ आने वाली ट्रेनों की जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी। इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी और न ही उनके ट्रेन छूटेगी।
- प्लेटफॉर्म पर जाने से पहले यात्रियों को टिकट दिखाना होगा, तभी उन्हें जाने दिया जाएगा।
- महाकुंभ जाने के लिए यूपी की 1200 रोडवेज बसों को रिजर्व रखा गया है। 21 से 28 फरवरी के लिए 1200 बसें महाकुंभ के लिए रिजर्व रहेंगे। इसके अलावा अभी संगम क्षेत्र में 750 शटल बसें चलाई जा रही हैं, यह चलती रहेंगी।
- प्रयागराज के कई रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बना दिया गया है। इसमें यात्रियों को अपने ट्रेन के आने का इंतजार करना होगा। ट्रेन जब आएगी, तो उन्हें प्लेटफॉर्म पर जाने का मौका दिया जाएगा। पहले कन्फर्म टिकट वालों को प्राथमिकता मिलेगी। महाशिवरात्रि भक्तों को हो सकती है इस तरह की परेशानी, इसलिए पहले ही नए प्लान तैयार किए जा रहे हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों