Crowded Tourist Spots: परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रहे लोग इन जगहों पर जाने से बचें, महाकुंभ की वजह से मिल सकती है यहां भीड़

अगर आप ऐसी जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, जिसका रास्ता प्रयागराज के रूट से होकर निकलता है, तो आपको यात्रा में परेशानी हो सकती है।
image

महाकुंभ की शुरुआत के बाद से ही प्रयागराज में करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने गए हैं। महाकुंभ का समापन 26 जनवरी को हो जाएगा, जिसके चलते भीड़ और ज्यादा बढ़ रही है। लेकिन इस समय भीड़ केवल प्रयागराज ही नहीं, बल्कि अन्य आसपास की जगहों पर भी देखने को मिल रहा है। दूर शहरों से महाकुंभ स्नान के लिए आ रहे लोग, आस-पास की जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं। अगर आप महाकुंभ के दौरान अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपक कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको 26 फरवरी तक जाने से बचना चाहिए।

बनारस

crowded tourist spots till 26th february know before you travel

प्रयागराज से बनारस बस कुछ ही किमी की दूरी पर है। ऐसे में लोग प्रयागराज से बनारस के घाटों पर घूमने जा रहे हैं। वहां की गलियों और घाट पर होने वाली सुबह आरती को देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर आप परिवार के साथ जा रहे हैं, तो आपको यात्रा में परेशानी हो सकती है। कोशिश करें कि आप महाकुंभ तक यहां यात्रा करने से बचें।

प्रयागराज से लखनऊ भी ज्यादा दूर नहीं है। ऐसे में लखनऊ के टूरिस्ट स्पॉट पर भी भीड़ बहुत ज्यादा है। अगर आप कहीं घूमना ही चाहते है, तो महाकुंभ जब तक चल रहा है, तब तक आप प्रयागराज से कहीं दूर ट्रिप प्लान कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बस या कैब से भी इन जगहों पर घूमना आसान नहीं है। अगर आप दूर शहरों से बस या कार से आ रहे हैं, तो भीड़ बहुत ज्यादा होगी, जिससे आप घंटों तक ट्रैफिक में फंसे रह सकते हैं।महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेनोंके चलाने के बाद भी भीड़ ज्यादा है, इसलिए लोगों को यात्रा में परेशानी हो रही है।

हरिद्वार

crowded tourist spots till 26th february know before you travel5

महाकुंभ की भीड़ से जो लोग बचना चाहते हैं, वह हरिद्वार गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं। यही कारण है कि जब तक महाकुंभ चलने वाला है, तब तक हरिद्वार में भी आपको भीड़ देखने को मिलेगी। अगर आप बच्चों या परिवार के साथ कहीं ऐसी जगह घूमना चाहते हैं, जहां ट्रैफिक या भीड़ जैसे हाल न हो, तो आपको अभी ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए। महाकुंभ के दौरान यात्रा का प्लान बना रहे लोगो के लिए टिप्स, आपकी यात्रा को आसान बना देंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP