फ्लाइट में एक्स्ट्रा लगेज चार्ज से बचने के लिए आजमाएं ये स्मार्ट ट्रैवल ट्रिक्स

अगर आप फ्लाइट से सफर कर रही हैं और एक्स्ट्रा लगेज चार्ज नहीं देना चाहती हैं तो इससे बचने के लिए कुछ बेहतरीन स्मार्ट ट्रैवल ट्रिक्स आजमा सकती हैं। जानिए इस लेख में।
avoid baggage fees
avoid baggage fees

घूमने का अपना एक अलग मजा होता है और हम सभी अक्सर अलग-अलग जगहों पर घूमने का प्लान करते हैं। हालांकि, सफ़र पर निकलने से पहले बैग को सही तरह से पैक करना बेहद ही जरूरी होता है। यह ना केवल हमारे सफर को आसान बनाता है, बल्कि इससे फिर हमें अपनी जरूरी चीजों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ता। लेकिन जरा सोचिए, अगर आपका यही बैग आपके लिए परेशानी का सबब बन जाए तो! हम सभी के साथ कभी ना कभी ऐसा हुआ ही है।

कभी आप एयरपोर्ट पर चेक-इन काउंटर पर हों और स्टाफ आपको कहे कि आपको एक्स्ट्रा बैगेज चार्ज देना होगा। उस समय क्या किया जाए, यह समझ ही नहीं आता है। अधिकतर लोग इस स्थिति में चार्ज देना ही पसंद करते हैं। हालांकि, अगर आप चाहें तो इन चार्जेस से बेहद आसानी से बच सकती हैं, बस आपको थोड़ी समझदारी और छोटे-छोटे पैकिंग ट्रिक्स अपनाने की जरूरत है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ स्मार्ट ट्रैवल ट्रिक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप फ्लाइट में एक्स्ट्रा लगेज चार्ज देने से आसानी से बच जाएंगी-

पहले जान लें एयरलाइन के नियम

अगर आप चाहती हैं कि एयरपोर्ट पर आपको एक्स्ट्रा लगेज चार्ज की समस्या का सामना ना करना पड़े तो ऐसे में एयरलाइन के नियमों के बारे में पहले से ही जान लें। दरअसल, हर एयरलाइन का सामान ले जाने का नियम अलग होता है। मसलन, लो-कॉस्ट फ्लाइट्स ज़्यादातर 15 किलो चेक-इन और 7 किलो कैबिन तक की परमिशन देती हैं।

luggage hacks for air travel

जबकि, फुल-सर्विस फ्लाइट्स में आप 20-25 किलो चेक-इन और 7 किलो कैबिन तक ले जाती है। इतना ही नहीं, कैबिन बैग का साइज़ भी तय होता है। इसलिए, आपसे किसी तरह की गड़बड़ ना हो, तो पहले ही एयरलाइन की वेबसाइट पर जाकर बैगेज अलाउंस वाला सेक्शन जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें:क्या आपको पता है? मेट्रो में एक कदम रखते ही 5 सबसे जरूरी नियमों में बंध जाती हैं आप, नहीं किया फॉलो तो देना पड़ सकता है मोटा जुर्माना

कैबिन व पर्सनल बैग का करें पूरा इस्तेमाल

अक्सर हम अपना सारा सामान एक ही ट्रैवल बैग में रखती हैं और फिर एयरपोर्ट पर हमें एक्स्ट्रा लगेज चार्ज देना पड़ता है। इससे बचने के लिए थोड़ी स्मार्टनेस दिखाएं। आप कैबिन व पर्सनल बैग का पूरा इस्तेमाल करें। मसलन, कैबिन बैग में 7 किलो की परमिशन है तो उसे पूरी तरह यूज करें।

packing tips to avoid overweight luggage

पर्सनल बैग में आप लैपटॉप, किताबें, चार्जर, स्नैक्स, पावर बैंक, छोटे गैजेट रख सकती हैं। इसी तरह, महिलाओं के हैंडबैग को लेकर बहुत सख्त नियम नहीं है। ऐसे में आप अपने मेकअप से जुड़ा या थोड़ा अतिरिक्त सामान इसमें रख दें।

यह भी पढ़ें:लो जी देख लो! IRCTC का पैकेज आपके ट्रिप प्लान को बना देगा सुपर आसान, 13 हजार में घूम आएं यह खूबसूरत जगह

करें स्मार्ट पैकिंग

आपकी पैकिंग का तरीका भी आपकी काफी मुश्किलें आसान कर सकता है। अक्सर हम पैकिंग करते समय शैम्पू, लोशन या परफ्यूम की पूरी बोतल रख देते हैं। हालांकि, ऐसा करने से वजन बढ़ जाता है। इसलिए, वजन कम करने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप पाउच लेकर जाएं या फिर ट्रैवल साइज छोटी बोतल का इस्तेमाल करो। इससे आपके बैग में जगह और पॉकेट में पैसे दोनों बेहद आसानी से बच जाएंगे।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP