इस तरीके से आप कम बजट में घूम सकती हैं पूरा जयपुर

अब आपको Pink City घूमने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा, आप कम बजट में भी पूरा जयपुर घूम सकती हैं।

pink city jaipur big

Pink City, नाम तो हर किसी ने सुना होगा। दूर-दूर से लोग यहां की सैर करने आते हैं। यहां इन दिनों खास बात यह है कि पूरी Pink City घूमते वक्त आपको हर कदम पर ई-रिक्शे की घंटी जरूर सुनाई देगी। क्या आप जानना चाहेंगी इस इ-रिक्शे को ड्राइव कौन करता है?

जयपुर में Pink City Rickshaw कंपनी शुरू हुई है, जहां करीब 200 से ज्यादा महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने के लिए दिया गया है। सबसे बड़ी बात यह है कि ये महिलाएं किसी बड़े घर की नहीं हैं बल्कि ई-रिक्शा मिलने से पहले यह महिलाएं कहीं ना कहीं मजदूरी किया करती थीं।

pink city jaipur inside

कम बजट में भी घूम सकती हैं पूरा जयपुर

अब आपको Pink City घूमने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा, आप कम बजट में भी पूरा जयपुर घूम सकती हैं। जी हां, जयपुर में हर थोड़ी दूरी पर आपको ई-रिक्शा खड़ा हुआ मिल जाएगा जो आपको पूरे जयपुर की सैर कराएगा।

ये ई-रिक्शा बहुत ही खूबसूरत दिखाई देते हैं जिसमें बैठकर आपको जयपुर घूमने में बहुत मजा आएगा। इन ई-रिक्शा की सीट अन्य ई-रिक्शा की सीट से थोड़ी अलग होती है इसलिए इन पर बैठ कर पूरा जयपुर घूमा जा सकता है। यही नहीं इस तरह के ई-रिक्शे को यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष ध्यान रखकर बनाया गया है। mobile charger, बोतल रखने की जगह, newspaper और तमाम तरह की चीजों को रखने के लिए इसमें अलग से जगह बनाई गई है। जिस कारण इसमें बैठने वाले यात्रि आराम से जयपुर में घूमने के मजे ले सकें।

ई-रिक्शा चलाते समय महिलाएं पूरी तरह से uniform में होती हैं। इन महिलाओं को ई-रिक्शा चलाने के लिए ट्रेनिंग दी जाती है। साथ ही महिला ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए भी कई इंतेजाम किए जाते हैं। घूमने आए टूरिस्ट्स को भी इस तरह की सवारी बड़ी भाती है और वो इनमें घूमना पसंद करते हैं। जयपुर में महिलाओं को ऐसे ई-रिक्शा चलाता देख, women empowerment का इससे अच्छा उदाहरण नजर नहीं आता है।

Read More: सर्दियों में जयपुर ये 7 जगहें देखने जरूर जाएं

pink city jaipur inside

अगर आप जयपुर घूमना चाहते हैं तो ई-रिक्शे पर बैठ इन जगहों को घूमना न भूलें क्योंकि इसका कुछ अलग ही मजा है।

आप ई-रिक्शा शुरू होता है अलबर्ट हॉल से। यहां से आप Sanganeri Gate होते हुए जोहरी बाजार का मजा ले सकती हैं। जहां आपको हवा महल के झरोखे, जंतर-मंतर, जल महल दिखाई देगा। यह जगह तस्वीरें लेने के लिए बहुत अच्छा ऑप्शन है। आप इन सब जगहों को ई-रिक्शे में लगभग 4 घंटे में देख सकती हैं।

pink city jaipur inside

Read More: Don't leave राजस्थान अगर ये 7 पकवान नहीं किए हैं ट्राई

जब आप किसी ट्रिप पर निकलते हैं तो वहां से कुछ ना कुछ खरीदते जरूर हैं। यहां आकर आपको यादें बनाने के लिए बहुत खूबसूरत चीजें मिल सकती हैं। कारीगरों द्वारा हाथ से बनाई गई कुछ चीजें जैसे रूमाल, कपड़े, गहनें, फ्रेम और बहुत सारे गिफ्ट आइटम्स जिनको आप खरीद सकती हैं।

अब आपने अगर कारीगरों द्वारा बनाई गई कुछ चीजें खरीद लीं तो आप Culture Gully जाकर ये भी जान जाएंगी कि ये चीजें कैसे बनाई जाती हैं। यहां आपको कारीगर समझा देंगे कि ये चीज उन्होंने कैसे बनाई है। यहां चूड़ियां बनाना भी हाथों की कला है। इस जगह पर एक रास्ता है जिसे मनिहारों का रास्ता कहा जाता है। यहां कई तरह की jewellery, चूड़ियां और कई accessories बनाई जाती हैं।

अगर आपको इस शहर का मजा लेना है तो टूरिस्ट स्पॉट्स के अलावा यहां की खूबसूरत गलियों में जरूर घूमने जाना, तब ही आप जान पाएंगी कि जयपुर को Pink City क्यों कहा जाता है।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP