8000 रुपये में वैष्णो देवी के दर्शन, एसी कोच में सफर और तीनों टाइम का खाना, IRCTC का यह टूर पैकेज देखा आपने?

वैष्णो देवी टूर पैकेज से अब कम बजट में लोगों को यात्रा करने का मौका मिल रहा है। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग टूर पैकेज की बुकिंग करवा रहे हैं। इन पैकेज में लोगों को गाड़ी की सुविधा भी मिल रही है, जो रेलवे स्टेशन तक लाने ले जाने का काम भी करेगी।
irctc vaishno devi daily tour packages under 8000 rs

जून-जुलाई महीने में वैष्णो देवी दर्शन की योजना बना रहे भक्तों के लिए IRCTC का खास ऑफर लाइव हो गया है। इन शानदार टूर पैकेज के बुकिंग आप कभी भी घर बैठे कर सकती हैं। इस पैकेज की खास बात यह है कि कम खर्च में आपको बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, साथ ही माता के दर्शन भी आसानी से हो पाएंगे। लोगों को यह पैकेज पसंद आ रहा है, क्योंकि सस्ते में उन्हें बिना किसी मेहनत की हर सुविधा मिल जा रही है। भक्तों को यहां जाने के लिए अब होटल की चिंता भी नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि ठहरने के लिए अच्छी बजट वाले होटल पहले से ही पैकेज में शामिल हैं। आज के इस लेख में हम आपको इस टूर पैकेज की पूरी जानकारी विस्तार से देंगे, ताकि आपकी यात्रा सुगम और यादगार बन सके।

वैष्णो देवी टूर पैकेज (Under 10000 BudgetVaishno Devi Tour Package)

irctc vaishno devi daily tour packages under 8000 rs1

  • इस पैकेज की शुरुआत लखनऊ, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन और मुरादाबाद से हो रही है। आप इन सभी जगहों से टिकट ले सकते हैं।
  • पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • 19 जून से इसकी शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप हर गुरुवार इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा करवाया जाएगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज का नाम MATA VAISHNO DEVI EX VARANASI है। पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।

पैकेज फीस

irctc vaishno devi daily tour packages under 8000

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 16460 रुपये है। लेकिन परिवार के साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज आपके लिए फायदेमंद है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9905 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 8635 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 6840 रुपये है।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc vaishno devi daily tour packagaes under 8000 rs

  • एसी कोच में आने-जाने की ट्रेन टिकट
  • होटल में शेयरिंग आधार पर कमरें।
  • पिक-अप ड्रॉप के लिए गाड़ी की सुविधा
  • कटरा में शेयरिंग के आधार पर 2 रात का होटल
  • नाश्ता और रात का खाना
  • इन सभी सुविधाओं का खर्च पैकेज फीस में शामिल है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official websit


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • क्या वैष्णो देवी के लिए टूर पैकेज बुक करना फायदेमंद होगा?

    जी हां, क्योंकि इसमें आपके लिए ट्रेन टिकट बुकिंग से लेकर होटल तक हर सुविधा ट्रैवल एजेंसी द्वारा की जाती है।