समर वेकेशन की शुरुआत होने के बाद अब माता-पिता के लिए सबसे बड़ा काम हो गया है, बच्चों को घुमाने लेकर जाना। इसके लिए उन्हें ऑफिस से छुट्टी लेनी होगी, ट्रिप की प्लानिंग करनी होगी और अच्छी जगहों की तलाश करनी होगी। अगर इस बार भी आप बच्चों को कहीं घुमाने लेकर नहीं गए, तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। इसलिए, इस बार आप उन्हें घुमाने के लिए सस्ती लोकेशन ढूंढ ही लें। लेकिन कम बजट में कहां घूमा जा सकता है, यह समझना आसान नहीं है। इसलिए, लोगों की इस समस्या को आसान बनाने के लिए भारतीय रेलवे ने टूर पैकेज सुविधा शुरू की है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको 15 हजार के बजट वाले टूर पैकेज के बारे में जानकारी देंगे।
हर शुक्रवार इस पैकेज से कर सकते हैं यात्रा
- पैकेज में आप ग्वालियर, खजुराहो और ओरछा घूम पाएंगे।
- इस पैकेज से अगर दो लोग साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति मात्र 12530 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 10380 रुपये है। इस बजट में आप स्लीपर कोच में सफर करेंगे।
- अगर आप एसी कोच में सफर करते हैं, तो पैकेज फीस थोड़ा ज्यादा है।
- पैकेज में आपको ट्रेन से घुमाया जाएगा।
- पैकेज में 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
- इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से हो रही है।
- पैकेज का नाम HERITAGE OF MADHYA PRADESH है।
- ज्यादा जानकारी के लिए आप आप नाम सर्च करके भी इसके बारे में पढ़ सकते हैं।
अलेप्पी और मुन्नार घूम आएं
- इस पैकेज की शुरुआत गुंटूर जंक्शन, हैदराबाद, नलगोंडा, सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से हो रही है।
- पैकेज का नाम KERALA HILLS & WATERS है।
- पैकेज में आपको ट्रेन से घुमाया जाएगा।
- पैकेज में 5 रात और 6 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज की शुरुआत 27 मई से होगी।
- पैकेज फीस , तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति फीस 14720 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 8010 रुपये है।
- भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
वाराणसी टूर पैकेज
- इस पैकेज से अगर दो लोग साथ यात्रा करते हैं, तो पैकेज फीस प्रति व्यक्ति मात्र 12925 रुपये है।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 8940 रुपये है। इस बजट में आप स्लीपर कोच में सफर करेंगे।
- पैकेज में आपको ट्रेन से घुमाया जाएगा।
- पैकेज में 4 रात और 5 दिन घूमने का मौका मिलेगा।
- इस पैकेज की शुरुआत देहरादून से हो रही है।
- पैकेज का नाम DIVYA KASHI-CITY OF LORD SHIVA है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों