herzindagi
top places to visit in april with partner

अप्रैल में पार्टनर के संग देश की इन हसीन और रोमांटिक जगहों पर पहुंचें

हम आपको देश की कुछ ऐसी ठंडी और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-04-01, 15:18 IST

Best places to visit with partner: अप्रैल साल का एक ऐसा महीना होता है, जब देश के लगभग हर हिस्से में गर्मी पड़ने लगती है। तपती गर्मी से बचने के लिए कई लोग ठंडी जगहों पर घूमने का प्लान बनाते रहते हैं।

अप्रैल के महीने में कपल्स भी ठंडी और रोमांटिक जगहों की तलाश करते रहते हैं। कई बार कपल्स ऐसी जगह पहुंच जाते हैं, जहां गर्मी पड़ती है। ऐसे में अगर आप भी गर्मी से दूर हसीन पल बिताना चाहते हैं, तो अब आपको इधर-उधर भटने की जरूरत नहीं है।

इस आर्टिकल में हम आपको देश की कुछ ऐसी ठंडी और हसीन जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। इन जगहों पर मस्ती और धमाल भी कर सकते हैं।

बेताब वैली (Which state is Betaab valley in)

Which state is Betaab valley in

अप्रैल के महीने में जब पार्टनर के संग ठंडी जगहों पर घूमने की बात होती है, तो जम्मू कश्मीर का नाम जरूर लिया जाता है। जम्मू कश्मीर में ऐसी कई हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां कपल्स अप्रैल की भीषण गर्मी में भी हसीन पल बिता सकते हैं।

जम्मू कश्मीर की हसीन वादियों में मौजूद बेताब वैली भी एक ऐसी हसीन और रोमांटिक जगह है, जहां कपल्स अप्रैल के महीने में घूमने के लिए जा सकते हैं। यहां अप्रैल में भी तापमान करीब 6°C से 4°C के बीच रहता है। ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरनों और मनमोहक दृश्यों के बीच क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। यहां आप पार्टनर के साथ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Summer Travel Tips: समर ट्रिप को बनाना है खास तो फॉलो करें ये यूजफुल टिप्स

यह विडियो भी देखें

हर्षिल (Harsil)

Harsil

अप्रैल की तपती गर्मी में उत्तराखंड की ठंडी हवाओं के बीच में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन और शानदार जगहें हैं, लेकिन अगर आप पार्टनर के साथ घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर आपको हर्षिल पहुंच जाना चाहिए।

समुद्र तल से करीब 9 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद हर्षिल किसी हसीन जन्नत से कम नहीं है। इस जगह को कई लोग हर्षिल वैली के नाम से भी जानते हैं। यहां की ठंडी हवाएं आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती हैं। ठंडी हवाओं के बीच में आप पार्टनर के साथ यादगार समय बिता सकते हैं।  

डलहौजी  (Why is Dalhousie famous)

Why is Dalhousie famous

समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद डलहौजी हिमाचल प्रदेश की उन जगहों में शामिल रहता है, जहां हर महीने हजारों देशी और विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं।

डलहौजी की हसीन वादियों में स्थित खज्जियार एक ऐसी जगह है, जिसे भारत का मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है। खज्जियार की हसीन वादियों में आप पार्टनर के साथ हसीन पल बिता सकते हैं। खज्जियार अपनी खूबसूरती के साथ मजेदार एक्टिविटी के लिए भी जाना जाता है। डलहौजी में आप पंचपुला झरना और गंजी पहाड़ी ट्रेक जैसी बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir)

जी नहीं, आप जो सोच रहे हैं, यहां उसका जिक्र नहीं हो रहा है, बल्कि उत्तराखंड की हसीन वादियों में मौजूद जम्मू-कश्मीर का जिक्र हो रहा है। इस खूबसूरत जगह को उत्तराखंड का छिपा हुआ खजाना माना जाता है।

ऊंचे-ऊंचे पहाड़, झील-झरने, देवदार के बड़े-बड़े पेड़ और ठंडी हवाओं के बीच में आप पार्टनर के साथ सुकून का पल बिता सकते हैं। जम्मू-कश्मीर को एक शानदार रोमांटिक डेस्टिनेशन भी बोला जाता है। यहां की हसीन वादियों में आप एडवेंचर एक्टिविटीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। यहां यादगार फोटोग्राफी भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Keylong Trip: गर्मी की छुट्टियों में दिल्ली से 3 दिन केलांग घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, सफर होगा मजेदार

 


गंगटोक (Why is Gangtok so famous)

Why is Gangtok so famous in hindi

ऐसा नहीं है कि अप्रैल की तपती गर्मी में ठंडी हवाओं का लुत्फ उठाने सिर्फ हिमाचल या उत्तराखंड ही जा सकते हैं, इसके लिए आप नॉर्थ ईस्ट की हसीन वादियों में मौजूद गंगटोक का भी रुख कर सकते हैं।

समुद्र तल से करीब 6 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद गंगटोक का तापमान अप्रैल के महीने में भी 15°C से 20°C के बीच रहता है। यह नॉर्थ ईस्ट में रोमांटिक और हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी प्रसिद्ध है। गंगटोक के मनमोहक पहाड़ों के बीच से हिमालय की हसीन खूबसूरती को भी निहार सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@insta,shutterstocks

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।