सर्दियों के मौसम की शुरूआत हो गई है। लोगों को इस मौसम में घूमने का बहुत शौक होता है। लेकिन ट्रैवल प्लानिंग की वजह से लोग घूमने का प्लान कैंसिल कर देते हैं। क्योंकि टिकट बुक करने से लेकर होटल बुक करने की जिम्मेदारी आप पर आ जाती है।
लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि IRCTC ने आपके इस बोझ को हल्का कर दिया है। यानी भारतीय रेलवे द्वारा आपके ट्रैवल की सारी जिम्मेदारी उठाई जाएगी।
इसके लिए आपको केवल एक टिकट बुक करनी होगी। अगर आप दिसंबर महीने में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो IRCTC द्वारा भारत से लेकर विदेश तक के लिए ट्रैवल प्लान लाए गए हैं।
इस पैकेज की शुरूआत 12 दिसंबर से हो रही है। इसमें आप आप उदयपुर, कुंभलगढ़ और माउंट आबू की यात्रा कर पाएंगे। दिल्ली से शुरू होने वाला यह पैकेज 4 रात और 5 दिन का है। इस पैकेज का समापन 17 दिसंबर को हो जाएगा। इसलिए आप समय रहते टिकट बुक कर लें। फ्लाइट के जरिए यह यात्रा दिल्ली से शुरू होगी।
इसे भी पढ़ें- IRCTC Tour Package क्या है, इससे ट्रैवल करने में यात्रियों को कितना होता है फायदा, जानें
6 दिसंबर 2023 से शुरू हो रहा यह पैकेज 9 दिन और 8 रात के लिए है। पैकेज में आपको फतेहपुर सीकरी, जयपुर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर घूमने का मौका मिलेगा।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- IRCTC से Tour Package कैसे बुक करें? जानें आसान तरीका
5 रातें और 6 दिन के इस ट्रैवल प्लान का शुरूआत 1 दिसंबर 2023 से हो रही है। इस ट्रिप के जरिए आप दार्जिलिंग, गंगटोक , कालिम्पोंग घूम पाएंगे। (मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling)
सूरत के इस टूर पैकेज की शुरूआत 1 दिसंबर 2023 से हो रही है।
इसी तरह के और टूर पैकेज के बारे में जानने के लिए आफ भारतीय रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।