मार्च महीने में अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो साउथ इंडिया का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। भारतीय रेल द्वारा साउथ इंडिया के लिए कई ट्रैवल पैकेज लाए गए हैं। अगर आप पहली बार कहीं घूमने जा रहे हैं, तो भारतीय रेल के इस पैकेज से घूमने जा सकते हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि इन पैकेज में आपको ट्रैवल से जुड़ी चीजों की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। पैकेज में आपके खाने-पीने से लेकर होटल और घूमने की पूरी तैयारी भारतीय रेल करता है। आपको केवल पैकेज टिकट ही बुक करना है।
ऊटी टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत गुंटूर जंक्शन, हैदराबाद, नल गोंडा, सिकंदराबाद और तेनाली जंक्शन से हो रही है। इस जगहों से आप ट्रेन ले सकते हैं।
- 5 मार्च से आप इस पैकेज के जरिए हर गुरुवार को घूमने का प्लान बना सकते हैं।
- पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।(मात्र 10 हजार में घूम आए Pelling)
- पैकेज में आपको ऊटी और कन्नूर घूमने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर 3AC कोच में प्रति व्यक्ति 16250 रुपये देने होंगे।
- अगर आप स्लीपर कोच में ट्रैवल कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति 13790 रुपये देने होंगे।
- पैकेज में ट्रेन टिकट, होटल और खाने का खर्चा शामिल है।
कन्याकुमारी टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत चैंगलपट्टू जंक्शन, चेन्नई, मदुरै और तांबरम से हो रही है।
- पैकेज में आपको कन्याकुमारी और रामेश्वरम घूमने जा सकते हैं।
- पैकेज की शुरुआत 7 मार्च से हो रही है। जिसके बाद आप हर गुरुवार घूमने जा सकते हैं।
- 4 रात और 5 दिनों का यह टूर पैकेज है।(ट्रेन में मिडिल बर्थ से जुड़े नियम)
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 14750 रुपये देने होंगे।
चेन्नई टूर पैकेज
- इस पैकेज की शुरुआत 15 मार्च से दिल्ली से हो रही है।
- पैकेज में आपको चेन्नई, कन्याकुमारी, मदुरई, रामेश्वरम, तिरुवनंतपुरम और तिरुपति घुमाया जाएगा।
- 6 रात और 7 दिनों का यह ट्रिप है।
- पैकेज में आपको फ्लाइट के जरिए ट्रैवल करने का मौका मिलेगा।
- पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 53,980 रुपये देने होंगे।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों