6000 रुपये में हो जाएंगे साईं बाबा के दर्शन, एसी कोच की टिकट-3 टाइम का खाना और रहने के लिए होटल भी मिलेगा

Shirdi Sai Baba Tour Package: ट्रिपल शेयरिंग या इससे ज्यादा लोग साथ में यात्रा कर रहे हैं, तो उन्हें होटल में एक्सट्रा गद्दा भी मिल जाएगा। होटल में चेक इन का समय भी दोपहर 12 बजे होगा।
irctc shirdi sai baba tour packages under rs 6000

Shirdi Temple Tour:शिरडी साईं बाबा दर्शन के लिए रेलवे की तरफ से सस्ता टूर पैकेज लाइव किया गया है। इस पैकेज में शिरडी पहुंचने के बाद होटल सर्च नहीं करना होगा। इसके अलावा न ही आपको रेलवे स्टेशन से होटल या मंदिर तक जाने के लिए गाड़ी बुक करनी पड़ेगी। आप जैसे ही रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे, आपके लिए गाड़ी पहले ही तैयार खड़ी होगी। यह गाड़ी आपको होटल तक भी लेकर जाएगी और होटल से मंदिर लाने-ले जाने का भी काम करेगी। इसलिए अगर आप आरामदायक यात्रा करना चाहते हैं, तो इस टूर पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

शिरडी साईं टूर पैकेज (Affordable Shirdi Trip)

irctc shirdi sai baba tour packages under rs 6000

  • इस पैकेज की शुरुआत 24 जून से हो रही है। पैकेज शुरू होने के बाद हर मंगलवार आप यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज में शनि शिंगणापुर और शिरडी घुमाया जाएगा।
  • पैकेज के लिए ट्रेन आप ऊटी, गुंतकल जंक्शन, कनकपुरा, निजामाबाद, रायगढ़, सिकंदराबाद और तिरुपति से टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज का नाम SAI SANNIDHI EX TIRUPATI है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 2 रात और 3 दिनों का है। इसमें ट्रेन से यात्रा करने का मौका मिलेगा और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज फीस

irctc shirdi sai baba tour packages under

  • 2 लोगों के साथ यात्रा करती हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 6260 रुपये है।
  • 3 लोगों के साथ यात्रा करती हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 5630रुपये है।
  • बच्चों के साथ यात्रा करने पर पैकेज फीस 4450 रुपये है।
  • इस पैकेज फीस में आपको स्लीपर कोच में सफर करवाया जाएगा।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

irctc shirdi sai baba tour packages under rs 6000sss

  • पैकेज में एसी और स्लीपर कोच दोनों में आने-जाने की टिकट मिलेगी। पैकेज फीस के हिसाब से कोच निर्भर करता है।
  • पैकेज में 1 दिन का नाश्ता मिलेगा। इसके अलावा लंच और डिनर के लिए आपको अलग से पैसे देने होंगे।
  • आप शिरडी लंगर सेवा में खाना खा सकते हैं।
  • भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP