ऊटी घूमने का मौका अब यात्रियों को टूर पैकेज से भी मिल रहा है। सबसे अच्छी बात यह है कि अब लोग निजी पैकेज के साथ-साथ सरकारी टूर पैकेज से भी यात्रा का प्लान बना पाएंगे। IRCTC यात्रियों को ऊटी घूमने का मौका दे रहा है, जिसमें आपको कम बजट में कई सुविधाएं मिलेंगी। यह भरोसेमंद टूर पैकेज है, इसलिए यात्रियों को इससे सफर करना फायदेमंद हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऊटी टूर पैकेज में मिल रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
ऊटी टूर पैकेज कहां से हो रहा है शुरू
- इस पैकेज की शुरुआत चेन्नई , इरोड और कट्पडी से शुरू हो रही है।
- पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
- 17 जुलाई से इसकी शुरुआत हो रही है, जिसके बाद आप हर गुरुवार इससे यात्रा कर पाएंगी।
- पैकेज में आपको ट्रेन से यात्रा कराई जाएगी और आगे जाकर बस मिलेगी।
- पैकेज का नाम CHENNAI-OOTY-MUDUMALAI-CHENNAI है।
- पैकेज का नाम सर्च करके आप इसके बारे में पूरी जानकारी पढ़ सकते हैं।
- पैकेज में रात 9 बजे ट्रेन ले पाएंगी आप
- पैकेज में आपको 3 स्टार होटल में रात गुजारने का मौका मिलेगा।
पैकेज फीस
- पैकेज में अकेले यात्रा करती हैं, तो फीस ज्यादा है। इसमें आपक 22460 रुपये देने होंगे। लेकिन परिवार के साथ सफर करती हैं, तो खर्च कम है।
- आप 2 लोगों के साथ यात्रा करते हैं, तो कॉम्बो ऑफर मिलेगा।
- 2 लोगों के साथ पैकेज फीस में प्रति व्यक्ति फीस 9790 रुपये है।
- 3 लोगों के साथ यात्रा करने प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9015 रुपये है।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- स्लीपर क्लास में आने-जाने की टिकट का खर्च
- ऊटी में 2 रातों के लिए होटल मिलेगा।
- होटल में केवल नाश्ता मिलेगा।
- घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा मिलेगी।
- टोल, पार्किंग और यात्रा के लिए सभी लागू कर पैकेज फीस में शामिल होंगे।
- ध्यान रखें कि लंच और डिनर का खर्च पैकेज फीस में शामिल नहीं है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों