लेह-लद्दाख का सफर आसान नहीं है। यहां पूरे परिवार के साथ यात्रा करने वाले लोग आपको कम दिखेंगे। कपल्स और दोस्तों का ग्रुप यहां यात्रा के लिए ज्यादा जाता है। अधिकतर लोग रोड ट्रिप प्लान करते हैं, वहीं कई लोग शांति से आरामदायक लद्दाख ट्रिप करना चाहते हैं। उन्हें ऐसा ट्रिप प्लान करना है, जिसमें यात्री से जुड़ी सभी तैयारियां पहले ही हो चुकी हो। उन्हें बस अपना सामान पैक करना है और यात्रा पर निकल जाना है। अगर आप भी किसी ऐसी यात्रा पर जाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आएगा। आज के इस आर्टिकल में हम आपको भारतीय रेलवे द्वारा शुरू किए गए लेह-लद्दाख टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
लेह-लद्दाख टूर पैकेज
- इस पैकेज में आपको लेह, शाम वैली, नुब्रा, तुरतुक और पैंगोंग घूमने का मौका मिलेगा।
- सबसे अच्छी बात यह है कि इस पैकेज की शुरुआत 14 जून से हो जाएगी और इसके बाद आप हर वीकडे पर इससे यात्रा कर पाएंगे।
- पैकेज का नाम DISCOVER LADAKH WITH IRCTC- LTC APPROVED है। आप पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
- पैकेज 6 रात और 7 दिनों का है।
- पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
- इससे आप समझ सकते हैं कि यह पैकेज फ्लाइट के मुकाबले सस्ता होगा।
- घूमने के लिए आपको बस की सुविधा मिलेगी।
- आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।
पैकेज फीस
- अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 46,200 रुपये है।
- 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 40,500 रुपये है।
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 39,900 रुपये ह।
- बच्चों के लिए पैकेज फीस 38,500 रुपये प्रति है।
- भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।
पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं
- पैकेज फीस के अंदर आपके आने-जाने की फ्लाइट की टिकट का खर्च शामिल है।
- लेह में होटल में 03 रातें, नुब्रा में टेंट में 2 रातें और पैंगोंग में टेंट में 01 रात रहने का मौका मिलेगा।
- फ्लाइट में भोजन, यानी दिल्ली से लेह और लेह से दिल्ली यात्रा के दौरान भोजन मिलेगा।
- 6 दिन नाश्ता, 6 दिन दोपहर का भोजन और 6 दिन रात का भोजन भी मिलेगा।
- टूर गाइड के साथ-साथ वाहन में ऑक्सीजन सिलेंडर भी मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-रेलवे के इन एप्स को करती हैं यूज तो अलर्ट हो जाएं, लाइव स्टेटस चेक करना पड़ सकता है भारी
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik. irctc official
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों