राखी का त्योहार बनाएं पहाड़ों की हसीन वादियों में, IRCTC के इन टूर पैकेज के जरिए पूरे परिवार के साथ घूमें

टूर पैकेज के साथ यात्रा करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें आपको यात्रा की योजना बनाने, होटल बुकिंग, परिवहन और अन्य व्यवस्थाओं के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं होती। टूर ऑपरेटर सभी व्यवस्थाएं आपके लिए करते हैं। 

 

hill stations tour packages for rakhi

राखी, जिसे रक्षाबंधन के नाम से भी जाना जाता है, भाई-बहन के प्रेम और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में हर इस साल इस त्योहार को भारत में सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास अवसर पर भाई-बहन एक-दूसरे के प्रति अपने स्नेह और सम्मान को व्यक्त करते हैं।

अगर आप इस राखी पर अपने परिवार के साथ एक यादगार यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो टूर पैकेज का चयन कर सकते हैं। क्योंकि यह आपकी सुविधाजनक यात्रा के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने पूरे परिवार के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं।

उदयपुर टूर पैकेज से जाएं घूमने

udaipur

  • इस टूर पैकेज की शुरुआत दिल्ली से हुई है। आप हर गुरुवार इस पैकेज के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।
  • यह पैकेज 3 रात और 4 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन से और बस से सफर करने का मौका मिलेगा।
  • यह 4 रात और 5 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज में आपको पूरे उदयपुर में घुमाया जाएगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 10,635 रुपये है।
  • अगर 3 लोग साथ जाते हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 9,030 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 6,125 रुपये है।

अहमदाबाद और वडोदरा टूर पैकेज

vadodra

  • आपभारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुक कर सकते हैं।
  • इस पैकेज की शुरुआत 2 अगस्त से हो रही है। पैकेज के लिए आप हर शुक्रवार को टिकट बुक कर सकते हैं।
  • पैकेज में आपको 3 रात और 4 दिनों तक घूमने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज में आपको ट्रेन और कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।
  • पैकेज फीस- दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 22255 रुपये है।
  • अगर 3 लोग साथ जाते हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 18710 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 17860 रुपये है।

मुन्नार और थेक्कडी टूर पैकेज

munnar hil

  • इस पैकेज की शुरुआत 1 अगस्त से बेंगलुरु से हो रही है।
  • 1 अगस्त के बाद आप हर गुरुवार टिकट बुक कर सकते हैँ।
  • यह 5 रात और 6 दिनों का टूर पैकेज है।
  • पैकेज में दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 15220 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 12300 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 10040 रुपये है।
  • पैकेज में आपको ट्रेन और कैब से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP