herzindagi
irctc august 2025 tour packages under rs 30000

30 हजार में अगस्त की यात्रा! जानिए 3 ऐसे टूर प्लान जिसमें होटल, खाना और घूमने के लिए गाड़ी भी मिलेगी

भारतीय रेलवे के इन टूर पैकेज की टिकट आप स्टेशन पर बने काउंटर से भी बुक करवा सकते हैं। इसके अलावा, अगर आप पैकेज की पूरी जानकारी घर बैठे ही जानना चाहती हैं, तो आप रेलवे की टोल फ्री नंबर पर संपर्क करके भी पता लगा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-29, 11:25 IST

अगस्त महीने के शुरू होने से पहले IRCTC ने यात्रियों के लिए बजट वाले टूर पैकेज लाइव कर दिए हैं। इन पैकेज से आप केवल अगस्त ही नहीं बल्कि आने वाले महीनों में भी सफर कर सकती हैं। भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर आपको हर तरह के टूर पैकेज देखने को मिलेंगे। इनमें कुछ पैकेज ट्रेन से और फ्लाइट से सफर करवाते हैं, तो कई पैकेज में आपको बस से भी सफर करने का मौका मिलता है। आप अपनी पसंद के अनुसार पैकेज टिकट बुक कर सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको IRCTC द्वारा अगस्त के सस्ते टूर पैकेज के बारे में बताएंगे।

अहमदाबाद और वडोदरा टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत मुंबई से होगी।
  • पैकेज में ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा।
  • यह पैकेज 4 रात और 5 दिनों का है।
  • यह पैकेज 6 अगस्त से शुरू हो रहा है, इसके बाद आप हर बुधवार इससे सफर कर सकती हैं।
  • पैकेज का नाम KEVADIA WITH AHMEDABAD & AMBAJI DARSHAN EX MUMBAI है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस ज्यादा है। इसमें आपको 48700 रुपये देने होंगे।
  • अगर 2 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 27540 रुपये है।
  • अगर 3 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो तो पैकेज फीस 22820 रुपये है।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

irctc august 2025 tour packages under rs 30000 .

आबू रोड, उदयपुर, जोधपुर और अजमेर

  • इस पैकेज की शुरुआत चंडीगढ़ से होगी।
  • पैकेज में ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा।
  • यह पैकेज 7 रात और 8 दिनों का है।
  • यह पैकेज 8 अगस्त से शुरू हो रहा है, इसके बाद आप हर शुक्रवार इससे सफर कर सकती हैं।
  • पैकेज का नाम CHANDIGARH TO RAJASTHAN है।
  • अकेले यात्रा करने पर इस पैकेज की फीस भी ज्यादा है। इसमें आपको 35,730 रुपये देने होंगे।
  • अगर 2 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 25,130 रुपये है।
  • अगर 3 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो तो पैकेज फीस 23,215 रुपये है।
  • पैकेज में ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी और घूमने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी।\

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें-IRCTC से कन्फर्म टिकट नहीं मिल रही है तो क्या SwaRali ऐप से मिल जाएगी? जानें

irctc august 2025 tour packages under rs 30000 ..

मुरुदेश्वर, श्रृंगेरी और उडुपी टूर पैकेज

  • इस पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी।
  • पैकेज में ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा।
  • यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • यह पैकेज 5 अगस्त से शुरू हो रहा है, इसके बाद आप हर मंगलवार इससे सफर कर सकती हैं।
  • पैकेज का नाम COASTAL KARNATAKA है।
  • अकेले यात्रा करने पर इस पैकेज का फीस कम है, इसमें आपको 16430 रुपये देने होंगे।
  • अगर 2 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14110 रुपये है।
  • अगर 3 लोगों के साथ सफर कर रहे हैं, तो तो पैकेज फीस 8590 रुपये है।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें-IRCTC ने इन शहरों से शुरू किया बजट में वैष्णो देवी टूर पैकेज, जानें खर्च से लेकर सुविधाओं के बारे में

irctc august 2025 tour packages under rs 30000 ,

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik, irctc official website

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।