भारत के जब पड़ोसी देशों की बात होती है तो चीन का नाम सबसे पहले आता है। भारत के बाजारों में चीन के सामान की भरमार है। भारत में शायद ही कोई ऐसा घर होगा जहां ‘मेड इन चाइना’ लिखा हुआ कोई सामान मौजूद न होगा। मगर इतनी क्लोजनेस के बावजूद दोनों ही देशों के बीच सीमा पर एक अलग ही किस्म के कोल्ड वॉर की सिचुएशन बनी रहती है। लेकिन जब बात ट्रैवल की आती है तो भारतीयों में चीन घूमने और देखने का अलग ही क्रेज दिखता है। भारत के लोग देखाना चाहते हैं कि उनके देश से सटा यह दूसरा देश कैसा दिखता है। भारत से इतना करीब होने के बाद भी यहां के अलग नियम कायदे हैं। चीन, भारत से अलग कैसे है इस बात को महसूस करने के लिए चीन जाने की उत्सुक्ता सभी के मन में होती है। मगर आपको बता दें की पड़ोसी होने के बावजूद चीन, भारत से कई मायनों में अलग है। इसलिए अगर आपका प्लान चाइना जाने का बन रहा हो, तो जाने से पहले इस देश की कुछ बातों को जान लें। ये आपके सफर को चीन में आसान कर देंगी।
Read More: पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑफिस में कदम रखते ही करने होंगे ये 5 जरुरी काम
भारत का पड़ोसी देश होने के बावजूद चीन में भारतीय लोग बिना वीजा लिए नहीं जा सकते और खास बात तो यह है कि चीन का वीजा मिलना आसान नहीं है। यहां का वीजा मिलने से पहले एक कड़े एग्जाम से किसी को भी गुजरना पड़़ता है। मगर आप अरुणाचल प्रदेश से बिलॉन्ग करती हैं तो आपको चीन से स्टेपल्ड वीजा मिल सकता है। अगर आप आम भारतीय हैं तो आप चीन में बिना स्टाम्प लगे वीजा के एंट्री नहीं ले सकती हैं। अगर चीन जाने का प्लान है तो बहतर है कि वीजा के लिए 2 महिने पहले से ही अप्लाई करना शुरू कर दी जिए ।
Read More: इस मंदिर में चाइनीज करते हैं मां काली की पूजा, प्रसाद में चढ़ाते हैं नूडल्स
एक अनजान देश में पहुंच कर गूगल, फेसबुक, ट्वीटर जैसी सोशल वेबसाइट ट्रैवल को आसान बना देती हैं। खासतौर पर गूगल मैप की मदद से आप किसी भी देश में आसानी से विजिट कर सकते हैं। मगर चीन में यह पॉसिबल नहीं है। दरअसल यहां पर गूगल बैन है। न ही यहां पर फेसबुक या ट्विटर जैसी कोई सोशल वेबसाइट हैं। चाइना का अपना ब्राउजर है। अगर आपको चीन में गूगल और फेसबुक का इस्तेमाल करना है तो आपको चीन जाने से पहले मोबाइल पर VPN डाउनलोड करना होगा तब ही आप इन वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
अगर आप यह सोच रही हैं कि आप का डेबिट कार्ड चीन में भी चल जाएगा तो यह गलत है। चाइना के अधिकतर एटीएम मशीन में फॉरन कार्ड्स नहीं चलते। यहां पर कुछ भी खरीदने के लिए आपको वीचैट वॉलेट या फिर एप्पल पे का इस्तेमाल करना होगा। आपके पास बिजनेस कार्ड है तो वह भी यहां पर चल सकता है। बेहतर होगा कि आप यहां आने से पहले यहां की करेंसी रखलें।
भारत में होटल छोटा हो या बड़ा खाने के बिल के साथ कुछ एक्स्ट्रा पैसे छोड़ने का रिवाज है। मगर जब चीन में आएंगी तो यहां आपको यह प्रथा दूर-दूर तक नहीं दिखेगी। यहां पर आपको खाने के बिल के साथ वेटर के लिए एक्स्ट्रा पैसे छोड़ने की जरूरत नहीं है। यहां पर इस काम को अच्छा नहीं माना जाता है।
अगर आप चाइना ट्रिप प्लान कर रही हैं तो घूमने फिरने के लिए जो अमाउंट आपने डिसाइड किया है उसमें कुछ पैसों को बढ़ा लें क्योंकि यहां आप पर ड्रिंकिंग वाटर खरीदने का एक्स्ट्रा बर्डन आएगा। दरअसल चाइना में आप टैप वाटर का इस्तेमाल पीने के लिए नहीं कर सकतीं क्योंकि यहां के पानी में हेवी पार्टिकल्स होते हैं जो आपकी सेहत को खराब कर सकते हैं। अगर आपको पानी पीना है तो आपको इसके लिए मिनरल वाटर की बॉटल खरीदने पड़ेगी इसके अलावा चीन में और कोई ऑप्शन नहीं है।
आपको कितना भी अल्कोहल लेने का मन हो चीन में ऐसा करने से बचें क्योंकि यहां पर आपको पता भी नहीं चलेगा और ब्रांडेड बॉटल में खराब अल्कोहल भर कर आपको बेच दी जाएगी। इससे आपको सीरियस हेल्थ इश्यू हो सकते हैं। बेहतर होगा कि आप यहां आकर अल्कोहल अवॉयड करें।
चीन को भारत समझने की भूल न करें। यहां पर आप कहीं भी कुछ भी खरीदने पहले अपनी बारगेन करने की आदत को सुधार लें क्योंकि चीन में ऐसा नहीं चलता। बेशक आप यहां की ओपन मार्केट में अपनी बार्गेनिंग स्किल्स का इस्तेमाल कर लें मगर किसी दुकान पर जाकर ऐसा न करें क्योंकि यहां पर बार्गेनिंग को बुरा काम समझा जाता है।
चीन में आपको कहीं भी जाना है तो आपको अपना पासपोर्ट अपने साथ रखना है या फिर आप वीजा के पेपर्स की फोटोकॉपी साथ रखें क्योंकि इसकी जरूरत आपको कहीं भी पड़ सकती है। चीन में कभी भी पुलिस आपको अपना पासपोर्ट दिखाने के लिए कह सकती है। अगर उस वक्त आपके पास पासपोर्ट या विजा के पेपर्स होंगे तो इसे अपराध समझ कर आप पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।
चीन के लोग अपने से अलग दिखने वालों को अक्सर सेलिब्रिटी की तरह ट्रीट करते हैं और अधिकतर टूरिस्ट प्लेसेस पर वह ऐसे लोगों के साथ सेल्फी या पिक्चर क्लिक कराते दिख जाते हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो तो आश्चर्य न करें। क्योंकि चीन में यह बेहद आम है।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।