पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑफिस में कदम रखते ही करने होंगे ये 5 जरुरी काम

पासपोर्ट बनाना बहुत ही आसान हो चुका है। पहले लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए एजेंट के पास जाना पड़ता था लेकिन अब आप ऑनलाइन पासपोर्ट का फॉर्म भरें अपॉइंटमेंट फिक्स करें और तय समय पर पहुंच जाएं।

Inna Khosla
  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-05-07, 16:09 IST
passport process office Big

पासपोर्ट बनाना बहुत ही आसान हो चुका है। पहले लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए एजेंट के पास जाना पड़ता था लेकिन अब आप ऑनलाइन पासपोर्ट का फॉर्म भरें अपॉइंटमेंट फिक्स करें और तय समय पर पहुंच जाएं। लेकिन इतनी आसानी के बाद भी लोगों के मन में पासपोर्ट को लेकर कई सवाल होते हैं। जैसे खासकर महिलाएं सोचती हैं कि वाकई पासपोर्ट बनवाना इतना आसान है? तो हमारा जवाब है हां, फिर अगर आप ये पूछेंगी कि पासपोर्ट के लिए कौन से डॉक्यूमेंट्स चाहिए तो ये भी जान लीजिए पहचान पत्र, जन्म प्रमाण पत्र और एड्रेस प्रूफ लेकर आप पहुंच जाएं। अगर आपका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है तो आपको किसी अन्य डॉक्यूमेंट की जरुरत नहीं है। 

अब सबसे बड़ा सवाल जिसके बारे में हर कोई सोचता है कि पासपोर्ट ऑफिस जाने के बाद कितना समय लगेगा और वहां पर कैसे आपके पासपोर्ट के लिए कारवाही की जाएगी तो स्टेप बाय स्टेप आप ये सब भी जान लीजिए।

स्टेप 1

passport office entry gate step

सबसे पहले पासपोर्ट ऑफिस में जाने से पहले आपको गेट पर गार्ड को अपना ऑनलाइन अपॉइन्टमेंट दिखना होगा। याद रखें कि आपको अपॉइन्टमेंट टाइम से 15 मिनट पहले ही पासपोर्ट ऑफिस पहुंचना है क्योंकि गार्ड 15 मिनट पहले आपको एंट्री देता है। गार्ड को मोबाइल पर अपॉइन्टमेंट का मैसेज दिखाकर आप पासपोर्ट ऑफिस के अंदर चले जाएं 

स्टेप 2 

passport office verification documents step

पासपोर्ट ऑफिस में अंदर जाते ही सबसे पहले आपको अपने डॉक्यूमेंट्स चैक करवाने के लिए लाइन में लगना होगा। क्योंकि आप 15 मिनट पहले लाइन में लगे हैं और आपसे आगे पहले अपॉइन्टमेंट वाले लोग हैं इसलिए आपका नंबर 15 मिनट बाद आ जाएगा। काउंटर पर जाते ही आप अपने सारे डॉक्यूमेंट वाली फाइल दिखाएं ध्यान रखें कि ऑरिजनल डॉक्यूमेंट जरुर ले जाएं क्योंकि उन्हे चैक किया जाता है। अगर आपके पेपर पूरे हैं तो काउंटर पर आपके जरुरी पेपर्स की फाइल बनाकर आपको दी जाएगी जिसके बाद आपको अगले काउंटर के लिए भेजा जाएगा। 

स्टेप 3 

passport office token counter step

टोकन काउंटर पर जाने के लिए पहले आपको गार्ड को ये चैक करवाना होगा कि आपके पेपर्स चैक हो चुके हैं फिर गार्ड आपकी वो फाइल लेकर टोकन डेस्ट पर देगा। 10 मिनट वेट करने के बाद आपको टोकन मिल जाएगा। सामने स्क्रीन पर आपके टोकन का नंबर जब रिफ्लेक्ट करने लगे तब आपको अगले डेस्क पर भेजा जाएगा और फिर यहां से शुरु होगा पासपोर्ट बनने का असली काम 

स्टेप 4

passport office finger print photo step

टोकन नंबर के बाद आप जिस काउंटर ए पर पहुंचेंगी वहां पर आपकी फाइल को चेक किया जाएगा। आपके सारे ऑरिजनल डॉक्यूमेंट यहां पर चैक होंगें उन्हें स्कैन किया जाएगा। आपके ऑनलाइन फॉर्म को खोला जाएगा। कैमरा में आपकी फोटो क्लिक होगी और आपके हाथों की सभी उंगलियों के निशान मशीन में लिए जाएंगे। फिर आपका ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट निकालकर आपको दिया जाएगा आपके साइन करवाएं जाएंगें जिन्हे स्केन करके आपके पासपोर्ट पर लगाया जाएगा। यही फॉर्म आपको आगे के प्रॉसेस के लिए दिया जाएगा।

अगर आप ततकाल पासपोर्ट बनवा रही हैं तो आपको बाकि पैसों को यहीं काउंटर पर जमा करवाना होगा। 

जब आप पासपोर्ट बनवाने का ये सारा प्रॉसेस फोलो कर लेंगी तब आपको अगले स्टेप के लिए भेज दिया जाएगा। 

स्टेप 5  

passport office step

अगर आपके पास पुराना पासपोर्ट है तो उस पर कैंसिल का स्टैंप लगायी जाएगी और फिर आपका छोटा का इंटरव्यू होगा जिसमें आपकी पर्सनल डिटेल जो आपने फॉर्म में भरी हैं उस बारे  में सवाल पूछे जाएंगें। 

बस इसके बाद आपके एक्ज़िट गेट पर जाकर रीव्यू फॉर्म भरना होगा। फिर आपके घर में कुछ दिन बाद आपका पासपोर्ट आ जाएगा। 

Disclaimer