herzindagi
hyderabad to madhya pradesh jyotirlinga darshan tour packages

हैदराबाद से परिवार के साथ बनाएं धार्मिक ट्रिप प्लान, एक पैकेज में कर आएंगे 4 मंदिरों के दर्शन

इस पैकेज में IRCTC आपको शहर में घूमने के लिए गाड़ी की सुविधा भी दे रहा है। इससे आपको गर्मी में एक मंदिर से दूसरे मंदिर में दर्शन के लिए निकलने के लिए साधन नहीं खोजना पड़ेगा।
Editorial
Updated:- 2025-04-24, 18:12 IST

जब आप बिना किसी टूर पैकेज के खुद से ट्रिप प्लान करते हैं, तो आपको उस शहर की सभी प्रमुख और खास जगहों की जानकारी खुद ही खोजनी पड़ती है। अगर आप धार्मिक यात्रा पर भी जा रहे हैं, तो भी आप यह चाहते हैं कि उस शहर के हर ऐतिहासिक और प्रसिद्ध मंदिर में दर्शन कर सकें। लेकिन अगर ट्रिप की सही से योजना नहीं बनाई गई, तो अक्सर ऐसा होता है कि आप कई ऐसी खास जगहों पर जाना भूल जाते हैं, जो उस स्थान की पहचान होती हैं। इस वजह से यात्रा अधूरी सी लगती है और बाद में पछतावा भी हो होता है। इसलिए, आपकी इस समस्या को समझते हुए भारतीय रेलवे ने धार्मिक टूर पैकेज की सुविधा प्रदान की है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे टूर पैकेज के बारे में बताएंगे, जिसकी शुरुआत हैदराबाद से हो रही है। इसमें आपको शहर के फेमस मंदिरों में दर्शन करने का मौका मिलेगा।

मध्य प्रदेश ज्योतिर्लिंग दर्शन

hyderabad to madhya pradesh jyotirlinga darshan tour packages

  • इस एक पैकेज में ही आपको मध्यप्रदेश के पवित्र मंदिरों में दर्शन करने का मौका मिल जाएगा।
  • पैकेज में आपको भोपाल, उज्जैन, ओंकारेश्वर और इंदौर घुमाया जा रहा है।
  • पैकेज की शुरुआत 30 अप्रैल से हो जाएगी।इसके बाद आप हर हफ्ते बुधवार को इससे यात्रा कर पाएंगे।
  • पैकेज का नाम MADHYA PRADESH JYOTIRLINGA DARSHAN है। आप वेबसाइट और गूगल पर पैकेज का नाम डालकर भी सर्च कर सकते हैं।
  • पैकेज 5 रात और 6 दिनों का है।
  • इसमें आपको ट्रेन से यात्रा करवाई जाएगी।
  • शाम को 4:30 बजे ट्रेन हैदराबाद से चलेगी।
  • आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में मिलने वाली सुविधाएंपढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

इसे भी पढ़ें- Summer Special Packages: बच्चों के साथ गर्मियों की छुट्टियों में इन 3 मंदिरों के दर्शन का बनाएं प्लान, टूर पैकेज से भी जा सकते हैं घूमने

पैकेज फीस

hyderabad to madhya pradesh jyotirlinga darshan tour packages2

  • अकेले यात्रा करने पर पैकेज फीस 36190 रुपये है।
  • 2 लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 16730 रुपये है।
  • तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति पैकेज फीस 14330 रुपये है।
  • बच्चों के लिए पैकेज फीस 12010 रुपये है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:Kedarnath Helicopter Booking 2025: केदारनाथ यात्रा के लिए IRCTC के जरिए बुक करें हेलीकॉप्टर सर्विस, प्रोसेस और टिकट प्राइज जानें

पैकेज में मिलने वाली सुविधाएं

hyderabad to madhya pradesh jyotirlinga darshan tour packagesss

  • पैकेज में आपको स्लीपर और एसी कोच दोनों में से किसी में भी टिकट बुक करने का ऑप्शन मिल रहा है।
  • घूमने के लिए आपको एसी वाहन की सुविधा मिलेगी।
  • पैकेज फीस के अंदर ही नाश्ते के साथ AC होटल, 1 रात भोपाल में स्टे, 1 रात उज्जैन में स्टे और 1 रात ओंकारेश्वर में स्टे करवाया जाएगा।
  • यात्रा बीमा भी मिलेगा।
  • सभी दर्शनीय स्थल पर भ्रमण करवाया जाएगा।
  • भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइटसे टिकट बुकिंग का तरीकाआसान है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik, irctc official website

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।