शिरडी महाराष्ट्र का एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जो साईं बाबा के भक्तों के लिए खास महत्व रखता है। अगर आप दिल्ली से शिरडी जाने की योजना बना रहे हैं, तो अब यह यात्रा बेहद आसान हो गई है। अब आप ट्रेन, फ्लाइट और अपनी कार से भी शिरडी जा सकते हैं।
फ्लाइट से यात्रा
दिल्ली से शिरडी तक हवाई यात्रा के माध्यम से आप चाहे तो 2 घंटे में शिरडी जा सकते हैं। रोजाना दिल्ली से शिरडी कुछ प्लेन उड़ान भरती हैं। दिल्ली से सीधे शिरडी के लिए फ्लाइट्स मौजूद हैं। हालांकि फ्लाइट से जाते है तो आपको एक साइड का किराया 6 से 8 हजार रुपये देना होगा।
ट्रेन से यात्रा
साईं नगर शिरडी रेलवे स्टेशन तक कई ट्रेनों की सीधी सेवा उपलब्ध है। आप दिल्ली से साईं नगर शिरडी एक्सप्रेस या अन्य सीधी ट्रेनों का चयन कर सकते हैं, जो 24-28 घंटे में आपको शिरडी पहुंचाती हैं। बजट में आप यात्रा कर रहे हैं तो आपको इस ट्रेन के माध्यम से ही शिरडी जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें:लंबी ट्रेन यात्रा को बनाना चाहते हैं आरामदायक, तो जरूर फॉलो करें ये स्टेप्स
शिरडी में ठहरने की व्यवस्था
शिरडी में ठहरने की व्यवस्था की बात करें तो आप यहां साई आश्रम में भी जा ठहर सकते हैं। अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो आपको यह सुविधा नहीं मिलेगी। हालांकि अगर आप परिवार के साथ जा रहे हैं तो सारी सुविधा के साथ आपको यहां कमरे मिल जाएगे। यहां 5 रुपये में नाश्ता और मुफ्त में पूरे दिन खाना दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें:Indian Railway: प्लेटफार्म टिकट से भी कर सकते हैं ट्रेन में सफर, जानें क्या करना होगा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों