herzindagi
how to plan trip under 10000 from himachal pradesh

हिमाचल प्रदेश में रहने वाले लोग कर सकते हैं 10 हजार में ट्रिप पूरा, जानें सही प्रोसेस

कम बजट में ट्रिप प्लान करने के लिए जरूरी है कि आप इसके लिए बजट ट्रिप प्लानिंग पहले ही कर लें। अगर प्लानिंग आप पहले से ही करते हैं, तो आप खर्चा कंट्रोल कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-03-14, 15:00 IST

हिमाचल प्रदेश एक सुंदर खूबसूरत पहाड़ी वाली जगह है। यहां के लोग हर दिन प्राकृतिक सुंदरता के बीच रहते हैं। लेकिन हर दिन उन्हें पहाड़ियों का नजारा ही देखने को मिलता है। वह इन पहाड़ी जगहों पर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों, चमचमाती लंबी सड़कें और सुंदर किलों और महलों का नजारा नहीं देख पाते हैं। उनके लिए सिर्फ पहाड़ों तक सीमित रहना यात्रा के लिए मजेदार नहीं होगा। जैसे शहरों में रहने वाले लोगों को पहाड़ी जगह पर घूमना पसंद होता है, उसी तरह पहाड़ी जगहों पर रहने वाले लोगों को जमीनी स्तर पर स्थित जगहों पर घूमना पसंद होता है। लेकिन पहाड़ों से रेलवे और हवाई यात्रा तक पहुंचने में अधिक समय और पैसा लगता है। इसलिए, आज के इस आर्टिकल में आपको हिमाचल प्रदेश से कम बजट में घूमने के आसान टिप्स बताएंगे।

हिमाचल प्रदेश से कैसे करें कम बजट में ट्रिप प्लान

how to plan trip under 10000 from himachal pradesh2

  • कम बजट में ट्रिप प्लान करने के लिए सबसे जरूरी है कि लोकेशन का चयन पहले से कर लें। आप अपने बजट के अनुसार आस-पास की जगहों का ही चयन करें। उदाहरण के लिए आप चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली जैसी जगहों पर जा सकते हैं। ये सभी जगहें 500 किमी के अंदर आती है। यहां आप 10 हजार में आसानी से 2 दिनों का ट्रिप प्लान करके वापस आ सकते हैं।
  • निजी बस के बजाय सरकारी बसों से ट्रैवल करें। इसके अलावा अपनी गाड़ी से यात्रा का प्लान न बनाएं। क्योंकि इसमें पेट्रोल और टोल पर खर्च ज्यादा हो जाता है।
  • खाने-पीने की ऐसी चीजें साथ लेकर जा सकते हैं, जो खराब न हो। इसके अलावा स्ट्रीट फूड खाने के बजाय आप ऐसे भोजन का चयन करें, जिससे आपको जल्दी-जल्दी भूख न लगे। अक्सर लोगों का खाने पर खर्च ज्यादा हो जाता है, इसलिए इन बातों का ध्यान रखें।

इसे भी पढ़ें- Maharashtra Hidden Places: महाराष्ट्र का ये हिल स्टेशन है लोगों की नजरों से दूर, बहुत कम रहती है यहां पर्यटकों की भीड़

how to plan trip under 10000 from himachal pradesh55

  • दूसरे शहरों में जाकर ऑटो और रिक्शा में घूमने का प्लान बनाएं। क्योंकि, इसमें भी ज्यादा खर्च नहीं आता।
  • इसके अलावा आप होटल की बुकिंग पहले ही कर लें, क्योंकि यह आपको सस्ता पड़ेगा। अगर आप तुरंत होटल बुक करते हैं, तो आपको खर्चा ज्यादा आएगा।
  • अगर आप दोस्तों के साथ जा रहे हैं, तो हॉस्टल या धर्मशाला में भी रुकने का प्लान बना सकते हैं। हॉस्टल या धर्मशाला में रहने खाने की सुविधा मिल जाती है।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें- ट्रैवल पैकेज के जरिए घूमना पड़ सकता है भारी, बुक करने से पहले ध्यान रखें ये बातें

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।